A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कलौंजी में छूपे है ढेर सारे औषधीय गुण

कलौंजी में छूपे है ढेर सारे औषधीय गुण

नई दिल्ली: कलौंजी का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के खानें बनाने के साथ-साथ आचार बनानें में किया जाता है। इसे आशीष की बीज भी कहते है। यह एक बेहतरीन मसालें का साथ इसका उपयोग औषधि में

  • धुली हुई कलौंजी को हेयर ऑइल में मिलाकर नियमित रूप से सिर पर मालिश करने से गंजापन दूर हो जाता है।
  • कलौंजी के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाकर त्वचा पर मालिश करने से त्वचा की समस्या से निजात मिल जाता है।
  • कलौंजी का तेल एक चौथाई चम्मच की मात्रा में एक कप दूध के साथ कुछ महीने तक प्रतिदिन पीने और रोगग्रस्त अंगों पर कलौंजी के तेल से मालिश करने से लकवा रोग ठीक होता है।
  • अगर आपके पेट में कीड़े है औऱ आप इससे बहुत परेशान है तो सका निजात आप कलौंजी के द्वारा पा सकते है इसके लिए 10 ग्राम कलौंजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ रात सोते समय कुछ दिन तक रोज लें।

यें भी पढें- अधिक नमक के सेवन से मल्टिपल स्कलेरॉसिस का खतरा

Latest Lifestyle News