A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कलौंजी में छूपे है ढेर सारे औषधीय गुण

कलौंजी में छूपे है ढेर सारे औषधीय गुण

नई दिल्ली: कलौंजी का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के खानें बनाने के साथ-साथ आचार बनानें में किया जाता है। इसे आशीष की बीज भी कहते है। यह एक बेहतरीन मसालें का साथ इसका उपयोग औषधि में

  • अगर आपको रात में नींद न आने की समस्या है तो रात में सोने से पहले आधा चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर पीए।
  • आपको काले घने, लम्बें बालों की चाह है तो 50 ग्राम कलौंजी 1 लीटर पानी में उबाल लें और इस उबलें पानी से बालों को धोएं।
  • मासिकधर्म की अनियमितता में लगभग आधा से डेढ़ ग्राम की मात्रा में कलौंजी के चूर्ण का सेवन करने से मासिकधर्म नियमित समय पर आने लगता है।
  • महिलाओं के चेहरे व हाथ-पैरों की सूजन होने पर कलौंजी पीसकर इस पेस्ट को लगाएं।

यें भी पढें- जो करें मर्दानगी से प्यार तो इन 5 आदतों को करें दरकिनार

Latest Lifestyle News