A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सिर्फ एक Kiss कर सकती है आपको बीमार, इस जानलेवा बीमारी की ऐसे करें पहचान

सिर्फ एक Kiss कर सकती है आपको बीमार, इस जानलेवा बीमारी की ऐसे करें पहचान

आप किसिंग डिजिज की गिरफ्त में आ सकते हैं। यह बीमारी लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच सकती है। एक-दूसरे का जूठा खाने या पानी पीने से भी आप इस बीमारी की गिरफ्त में आ सकते हैं। जानिए क्या है ये और कैसे करें इसकी पहचान।

kiss- India TV Hindi kiss

हेल्थ डेस्क:  किसी को अगर आप प्यार से चूमते हैं तो यह आपके लिए और सामने वाले दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है। आप किसिंग डिजिज की गिरफ्त में आ सकते हैं। यह बीमारी लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच सकती है।  एक-दूसरे का जूठा खाने या पानी पीने से भी आप इस बीमारी की गिरफ्त में आ सकते हैं। जानिए क्या है ये और कैसे करें इसकी पहचान।

क्यों हो जाता है किसिंग डिजीज
यह डिजीज शरीर में एपस्टीन-बार वायरस के फैलने के कारण होता है।

क्या होता है ये वायरस
एयह वायरस शरीर में मोनोन्यूक्लिओसिस इन्फेक्शन फैलाता है। यह लार के जरिए शरीर में प्रवेश करता है।

हो सकती है ये बीमारी
इस वायरस से प्रभावित होने पर हेपेटाइटिस, लिवर प्रॉबल्म, एनिमिया जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

दिखते है ये संकेत

  • लगातार लंबे समय तक सिरदर्द रहना।
  • लगातार गले में दर्द रहना।
  • लंबे समय तक फीवर बना रहना।
  • कमजोरी और हमेशा थकान सी रहना।
  • स्किन में रैशेज हो जाना।

Latest Lifestyle News