A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ वर्ल्ड हार्ट डे 2015: जानिए, हार्ट अटैक के लक्षण और बचने के उपाय

वर्ल्ड हार्ट डे 2015: जानिए, हार्ट अटैक के लक्षण और बचने के उपाय

नई दिल्ली: दिल हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है और कोई भी चीज इसे  आसानी से नुकसान पहुंचा सकती है। जब कोई व्यक्ति भावनात्मक तनाव महसूस करता है तो व्यक्ति का दिल सबसे


क्या है हार्ट अटैक
दिल तक खून पहुंचाने वाली किसी एक या एक से अधिक धमनियों में जमे वसा के थक्के के कारण रुकावट आ जाती है। थक्के के कारण खून का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। खून नहीं मिलने से दिल की मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इसी कारण हार्ट अटैक होता है।

लक्षण

हार्ट अटैक के निम्न लक्षण है-

  • चेस्ट के बीच में या बाईं ओर दर्द होना है। यह दर्द अचानक या रुक-रुककर हो सकता है या फिर यह दर्द आपको गर्दन, जबड़े, कंधे और कमर में हो सकता है।
  • उनींदापन, सीने में जलन महसूस होना।
  • त्वचा पर चिपचिपाहट होना।
  • उबकाई, उल्टी या पसीना आना।
  • असामान्य रूप से थकान होना।
  • हार्ट बीट तेज हो जाना और सांस आने में दिक्कत जैसी शिकायतें हो जाती हैं।
  • लगातार कई महीनों तक चेस्ट पेन की शिकायत रहना भी हार्ट अटैक का एक लक्षण है।

ये भी पढें- दिल की बीमारियों से होती है शहरी महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत

Latest Lifestyle News