A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अब आंखो की सर्जरी के लिए ना करें सर्दियों का इंतजार, जानिए क्यों

अब आंखो की सर्जरी के लिए ना करें सर्दियों का इंतजार, जानिए क्यों

आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। जहां पर आप किसी भी मौसम में सर्जरी करा सकते है। बिना ये सोचे कि आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही सर्जरी के बाद इस चीजों का ध्यान रखें। जिससे आपको कई भी प्राब्लम का सामना न करना पड़े।

eyes- India TV Hindi eyes

हेल्थ डेस्क: पुराने समय में यह मान्यता थी की जाड़े का मौसम ही मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्याओं की सर्जरी के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता था जिसके पीछे यह कारण था कि पहले तकनीक उतनी एडवांस नहीं थी और जो भी सर्जरी होती थी उसमें टांके लगते थे जिसकी वजह से पसीना आंखों में जाने से उसमें इंफेक्शन होने का खतरा होता था लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि सर्जरी के बाद किसी भी प्रकार के चीरे या टांके की जरूरत नहीं होती है, इसलिए सर्जरी सिर्फ जाड़े के मौसम में ही कराई जाए यह बस एक गलतफहमी है।

ये भी पढ़े-

आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। जहां पर आप किसी भी मौसम में सर्जरी करा सकते है। बिना ये सोचे कि आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही सर्जरी के बाद इस चीजों का ध्यान रखें। जिससे आपको कई भी प्राब्लम का सामना न करना पड़े।

आंखों में मोतियाबिन्द या कोई भी ऐसी समस्या जिसके लिए सर्जरी की जरूरत हो तो उसे किसी भी मौसम के इंतजार में टालें नहीं बल्कि जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर द्वारा बताई गई सर्जरी करा लें।"

आंखों की सर्जरी कराने के बाद इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • आंखों की सर्जरी के लिए किसी अच्छे आईकेयर सेंटर का ही चुनाव करें।
  • सर्जरी डॉक्टर द्वारा बताई गई हर सावधानी का पालन करें।
  • अपनी आंखों को धूप और धुएं से बचाएं।
  • नहाते या चेहरा धोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें की साबुन आंखों में ना जाए।
  • आंखों को ना तो मलें ना ही गंदे हाथो से छुएं ।
  • बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी प्रकार के आई मेकअप का प्रयोग ना करें।

Latest Lifestyle News