A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मानूसन में अधिक होता है कान का इंफेक्शन, ऐसे करें खुद का बचाव

मानूसन में अधिक होता है कान का इंफेक्शन, ऐसे करें खुद का बचाव

मानूसन में सबसे ज्यादा हमें बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बारिश का मौसम हमारे कान के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। जिसके कारण कान में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। जानिए कैसे करें बचाव।

Ear Infection- India TV Hindi Ear Infection

हेल्थ डेस्क: मानूसन में सबसे ज्यादा हमें बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बारिश का मौसम हमारे कान के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। जिसके कारण कान में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। कान के बाहरी भाग में जीवाणु और फंगल होत है। वहीं कान के बीच वाले भाग में ओटाइटिस मीडिया नामक इंफेक्शन हो जाता है।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगा कि कान संबंधी कोई पुरानी बीमारी इस मौसम में सबसे ज्यादा दोबारा होने के चांसेस रहते है। कई लोग बारिश के मौसम में स्विमिंग करते है। जिसके कारण गंदा पानी कानों के अंदर चला जाता है। जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं कान में नमी के कारण आपको जुकाम या फिर गला संबंधी कोई समस्या हो सकता है। जानिए कैसे करें बचाव।

ऐसे बचाएं कान को इंफेक्शन से

बारिश के मौसम में अगर आपको कान संबंधी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो आप नहाते समय कान में रुई या कोई अन्य ऐसी चीज लगाएं। जिससे कि पानी अंदर न जाएं। ऐसा करने से आपके कान की स्किन में चोट लगने के बाद इंफेक्शन होने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

बारिश के मौसम में ऐसी चीजों का सेवन न करें जो ज्याया ठंडी हो। इससे आपका गला खराब हो सकता है या फिर जुकाम हो सकता है।

स्विमिंग के दौरान करें ये काम

स्विमिंग करते सम ईयर प्लग का इस्तेमाल करें। इससे काफी हद तक कान संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। अगर ज्यादा समस्या हो रही है तो डॉक्टर से मिले।

Latest Lifestyle News