A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ये हैं अपेंडिक्स होने के लक्षण, भूलकर भी न करें इन्हें इग्नोर

ये हैं अपेंडिक्स होने के लक्षण, भूलकर भी न करें इन्हें इग्नोर

अगर आपको इन इनमें से कोई भी लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें। जिससे कि आपको अपेंडिक्स के भयानक दर्द को सहन न करने पड़े। साथ ही इससे आसानी से निजात मिल जाएं।

 appendicitis- India TV Hindi appendicitis

हेल्थ डेस्क: अगर आपके पेट में भी लगातार दर्द रहता है, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है यह अपेंडिक्‍स का दर्द हो। यदि आपके पेट के निचले भाग में सूजन और जलन हो रही हो, तब शायद आपको अपेंडिसाइटिस की समस्या है।

यह स्थिति 10 से 30 वर्ष की आयु के लोगों में बहुत सामान्य है, जबकि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में इन पारंपरिक लक्षणों की पहचान करने में कठिनाई हो सकती है।

इस समस्या से निजात पाना आसान नहीं है। सबसे पहले तो यह बात कंफर्म करना कठिन है, कि यह अपेंडिक्स का दर्द है कि नहीं। अपेंडिक्स छोटी सी शहतुत के आकर की होती है और आंतों से बाहर की ओर निकली रहती है।

अपेंडिक्स पर शोध के बाद पाया कि अपेंडिक्‍स एक हेल्दी बॉडी के लिए जरुरी भी है। इसमें मनुष्य के पाचन प्रणाली के लिए अच्छे वाले बैक्टीरिया को जमा करके रखने वाली थैली होती है और जिसके कारण जब हमारे शरीर के बैक्टीरिया में लम्‍बे समय से रोगों की वजह से कमी हो जाती है तो अपेंडिक्स का काम पाचन प्रणाली को सुदृढ़ रखना होता है।

ये भी पढ़ें:

अगर आपको इन इनमें से कोई भी लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें। जिससे कि आपको अपेंडिक्स के भयानक दर्द को सहन न करने पड़े। साथ ही इससे आसानी से निजात मिल जाएं।

लक्षण
जीभ पर सफेद परत
अगर आपके जीभ में सफेद परत जम जाती है, तो यह आपके पेट की खराबी के कारण होती है। इसके साथ ही मुंह से बदबू भी आने लगती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और लक्षणों के बारें में

Latest Lifestyle News