A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

गर्मियों में रहना है तरोताजा तो इनका करें सेवन.....

नई दिल्ली: गर्मियां करीब आ गई हैं इसी के साथ घूमने और मस्ती करने का भी समय आ गया हैं। हम सर्दियों में तो अपनी सेहत का ख्याल रख लेते हैं लेकिन गर्मियां आते ही

lemon

नींबू: नीबू में ए, बी और सी विटामिनों की भरपूर मात्रा है। इसमें -पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैगनेशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन तत्त्व तो हैं ही, प्रोटीन, वसा और कार्बोज भी पर्याप्त मात्रा में हैं। लू से बचाव के लिए नीबू को काले नमक वाले पानी में मिलाकर पीने से दोपहर में बाहर रहने पर भी लू नहीं लगती। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, सेलेनियम और जिंक भी होता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News