A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सुबह-सुबह लौंग की चाय पीने के है अनेको स्वास्थ्य लाभ

सुबह-सुबह लौंग की चाय पीने के है अनेको स्वास्थ्य लाभ

नई दिल्ली: चाय हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा है। सुबह-सुबह उठकर जब तक एक कप गर्मागर्म चाय न मिल जाए तब तक दिन की शुरुआत अच्छी नही होती है। चाय पीने से हमारे शरीर

cloves tea

  • जो लोग आर्थराइटिस के दर्द से पीड़ित है। वह लोग प्रभावित जगह को लौंग की चाय से सेंक लें। इससे उनको अधिक फायदा मिलेगा।
  • लौंग में सूजन दूर करने वाले तत्व मौजूद होते हैं जो मसूड़ों की सूजन में राहत पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आपके मसूड़ों और दांतों में दर्द है तो लौंग की चाय पिएं। लौंग आपके मुंह से बैक्टीरिया दूर कर देगी, और इससे आपके दांतों व मसूड़ों का दर्द भी दूर हो जाएगा।
  • जब भी आप खाना खाएं उससे पहले एक कप लौंग की चाय पिएं। ऐसा करने से आपका रक्त संचरण और सलाइवा बनना बढ़ जाएगा, जिससे कि खाना आसानी से पच जाएगा। इसके अलावा, लौंग से एसिडिटी की समस्या भी दूर हो जाती हैं और पेट दर्द कम हो जाता है। आपको पाचन संबंधी समस्या नही होगी।
  • लौंग में एंटीसेप्टिक तत्व मौजूद होते हैं जिस वजह से लौंग की चाय से बहुत सारे त्वचा के इंफेक्शन ठीक हो जाते हैं। लौंग की चाय पीने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। आप इस चाय को घाव या फंगल इंफेक्शन पर भी लगा सकते हैं।

Latest Lifestyle News