A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान: हेयर बैंड कलाई में पहनना हो सकता है जानलेवा

सावधान: हेयर बैंड कलाई में पहनना हो सकता है जानलेवा

नई दिल्ली: लोग ख़ासकर महिलाएं अक़्सर अपने हेयर बैंड को अपनी कलाई पर भी पहन लेती हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम के ये जानलेवा भी हो सकता है। ऐसा एक क़िस्सा अमेरिका के शहर

सावधान: हेयर बैंड कलाई...- India TV Hindi सावधान: हेयर बैंड कलाई में पहनना हो सकता है जानलेवा

नई दिल्ली: लोग ख़ासकर महिलाएं अक़्सर अपने हेयर बैंड को अपनी कलाई पर भी पहन लेती हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम के ये जानलेवा भी हो सकता है। ऐसा एक क़िस्सा अमेरिका के शहर लुइसविले का है जहां एक महिला इस टशन की वजह से मरते मरते बची है।

ऑडरी कॉप्प को भी हेयर बैंड अपनी कलाई पर पहनने का शौक़ था। लेकिन इसकी वजह से उसकी कलाई पर तीन घाव हो गये जिसका ऑपरेशन करना पड़ा। ऑडरी अह लोगों को इस ख़तरे से चेता रही हैं।

माना जाता है कि ये घाव चमकीले हेयर बैंड में मौजूद बैक्टिरिया की वजह सो होता है। ऑडरी की कलाई में एक मामूली सा कट था जिससे बेहर बैंड का बैक्टिरिया शरीर के अंदर चला गया।

ऑडरी ने बताया कि उन्हें अचानक अपनी कलाई पर एक गांठ नज़र आई। 'मुझे लगा कि ये मकड़ी या ऐसे ही किसे कीड़े के काटने से हुआ है।'
लेकिन ऑडरी तब परेशान हो गईं जब ये गांठ धीरे-धीरे बड़ी होने लगी। उनके डॉक्टर ने उन्हें एंटीबायोटिक्स दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें दर्द होने लगा और वह हॉस्पिटल भागी जहां उनकी फ़ौरन सर्जरी की गई।

डॉक्टर्स ने पाया कि उनके हाथ में तीन तरह के बैक्टिरिया से इंफ़ैक्शन हो गया था। उन्होंने ऑडरी से कहा कि वह ख़ुशक़िस्मत है कि उसे सेप्सि नही हुआ या उनके ख़ून में ज़हर नहीं मिला वर्ना ये जानलेवा भी हो सकता था।

ऑडरी ने अपने फ़ेसबुक पेज पर चेतावनी दी है: 'मैं सबको बताना चाहती हूं कि कहीं आपको भी इससे न गुज़रना पड़े।’
'ये चमकीले हेयर बैंड से होता है। इससे मेरी कलाई में मामूली सी खरोंच आ गई और बैक्टिरिया शरीर में घुसने की जगह मिल गई।

 

 

Latest Lifestyle News