A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! अगर आप है प्रेग्नेंट, तो बच कर रहें इन वाइरस से

सावधान! अगर आप है प्रेग्नेंट, तो बच कर रहें इन वाइरस से

इन्ही में से ऐसे कुछ वाइरस होते है। जिनके संक्रमण में आने से होने वाले बच्चें को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से क्षति पहुंचती है। जो कि सामान्य व्यक्ति पर कोई नुकसान नहीं पंहुचा पाते है। ऐसे ही कुछ वाइरस के बारें में हम अपनी खबर में बता रहे है। जानिए

zika virus

जीका वायरस
जीका वायरस एक ऐसी बीमारी के रूप में उभर रहा है जिसमें गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे दोनों पर धीरे-धीरे असर करता है। इस वायरस के संपर्क में आने पर व्यक्ति को हल्का बुखार, त्वचा पर निशान, आंखों में गुलाबीपन और जोड़ो में दर्द का एहसास होता है।

पांच में से लगभग एक व्यक्ति इस का शिकार हुए रहते हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए ये एक नया खतरा बनता जा रहा है। इसके तथ्यों के अनुसार जीका वायरस से जो महिला प्रभावित होती है इनके बच्चों का सिर जन्म के समय छोटा होता है या दिमाग का विकास पूरी तरह नहीं हो पाता है। लेकिन इस वायरस को अभी पूरी तरह से प्रमाणित नहीं किया जा सका है। जीका वायरस की पहचान केवल जेनेटिक टेस्टिंग के जरिए होती है।

अगली स्लाइड में पढ़े और वाइरस के बारें में

Latest Lifestyle News