A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर काजोल ने दिया कुछ ऐसा जवाब, तेजी से होने लगी ट्रोल

सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर काजोल ने दिया कुछ ऐसा जवाब, तेजी से होने लगी ट्रोल

ऐसे में कोई सेलेब्स बड़ा ही गैरजिम्मेदारी बयान दें तो हर किसी को निराशा होती है। ऐसा ही कुछ काजोल ने किया। जहां एक ओर बॉलीवुड में सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर फिल्म बन रही है। वहीं दूसरी और कुछ सेलेब्स ऐसी सोच रखते है।

kajol- India TV Hindi kajol

हेल्थ डेस्क: साल 2017 में जब से GST लागू हुआ है। जबसे कई चीजों में लगें GST का जोरों शोरों से विरोध किया जा रहा है। सबसे ज्यादा सैनेटरी नैपकिन में लगे 12 प्रतिशत GST में हो रहा है। हर कोई इसके खिलाफ खड़ा हो रहा है। इसकों लेकर कई सेलेब्स साथ दे रहे है तो कुछ इस बारें में बात करने से कतरा रहे है।

ऐसे में कोई सेलेब्स बड़ा ही गैरजिम्मेदारी बयान दें तो हर किसी को निराशा होती है। ऐसा ही कुछ काजोल ने किया। जहां एक ओर बॉलीवुड में सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर फिल्म बन रही है। वहीं दूसरी और कुछ सेलेब्स ऐसी सोच रखते है।

काजोल को हाल में ही 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत अभियान' का एडवोकेसी एम्बैसडर चुना गया जिसके बाद वो पहुंची इसी से जुड़े एक इवेंट में और वहां उनसे कई सवाल पूछे गए।

इन्हीं में एक सवाल था कि सैनिटरी पैड में लगें GST के बारें में आप क्या कहेंगी। जिसपर उनका जवाब था कि,''मुझे नहीं लगता है कि मैं कोई एक्सपर्ट हूं कि GST के बारें में डिस्कस करूं। मैं एक एक्टर हूं। मुझे नहीं लगता है कि इसके अलावा मैं और कोई दूसरी नौकरी कर सकती हूं। जहां तक सैनेटरी नैपकीन की बात है, तो मुझे लगता है कि दूध और चावल पर भी कर लगता है..तो मुझे लगता है कि सरकार जानती है कि क्या अच्छा है और क्या होना चाहिए।"

Latest Lifestyle News