A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अब मलेरिया का इलाज हुआ आसान, जानिए कैसे

अब मलेरिया का इलाज हुआ आसान, जानिए कैसे

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं पर नजर रखी और एक ऐसे यौगिक को खोज निकाला जो लीवर को संक्रमित करने वाले रोगाणुओं को खत्म करता है।

maleria- India TV Hindi maleria

हेल्थ डेस्क: आज के समय में मौसम के उतार-चढाव के कारण हमें सर्दी-जुकाम, मलेरिया जैसी समस्या हो जाती हैं। जिसके कारण हमे कई समस्याओं का सामना करना पडता हैं। बार-बार दवाओं का सेवन, डॉक्टर में पास जाने की झंझट आदि। साथ में ही शारिरिक रुप से कमजोर हो जाते है।

ये भी पढ़े

हाल में ही एक शोध किया गया जिसमें एक ऐसा टीका का पता चला कि जिससे मलेरिया से आसानी से निजात पा सकते है। इस टीके से लीवर को संक्रमित करने वाले रोगाणुओं को भी खत्म कर देता है। यह शोध ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी में किया गया।

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने ऐसा पदार्थ खोज निकाला है जो लीवर को संक्रमित करने वाले रोगाणुओं को खत्म कर सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इस अहम खोज से मलेरिया का टीका तैयार करने में वे एक कदम और नजदीक आ गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं पर नजर रखी और एक ऐसे यौगिक को खोज निकाला जो लीवर को संक्रमित करने वाले रोगाणुओं को खत्म करता है।

मलेरिया से हर साल गर्म मौसम वाले अफ्रीका और एशिया के देशों में करीब पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन मुख्य शोधकर्ता हैले मैकनामारा का कहना है कि इस खोज से शरीर में संक्रमणों से लड़ने वाली रोग-प्रतिरोधक कोशिकाओं 'टी-सेल्स' से जुड़े रहस्य को जानने में मदद मिलेगी।

मैकनामारा ने सोमवार को कहा, "हमें पता है कि टी सेल अधिकांश संक्रमणों से हमें बचा सकते हैं। लेकिन अब तक हम यह अच्छी तरह नहीं समझ सके हैं कि ये टी सेल विषाणुओं से संक्रमित दुर्लभ कोशिकाओं या मलेरिया के रोगाणुओं को कैसे खोज निकालते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने पता लगाया है कि 'एल.एफ.ए-1' नाम के इस यौगिक की अनुपस्थिति में ये टी-कोशिकाएं काम नहीं करतीं। इस यौगिक के बिना टी-कोशिकाएं तेजी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पातीं और मलेरिया के रोगाणु को प्रभावी तरीके से खत्म नहीं कर पातीं।"

Latest Lifestyle News