A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! कही आप हमेशा जूते तो नहीं पहने रहते

सावधान! कही आप हमेशा जूते तो नहीं पहने रहते

ऐसे में अगर आप भी हमेशा जूते पहनकर रहती हैं तो उनसे होने वाले नुकसान के बारे में जरुर जानिए। जानिए हमेशा जूते, सैंडल पहने से क्या नुकसान हैं।

shopping

पैसों की बरबादी
सभी लोगों को अपने-अपने तरीके के शौक होते है और इन शौक में सबसे बड़ा शौक होता है शॉपिंग करना। लेकिन कभी-कभी इस शौक के कारण हम इतने सारे जूते खरीद लेते है। जिसके कारण आप हमेशा जूते पहने रहते है। साथ ही इसके अलावा आप कोई दूसरी जरुरत की चीज नहीं खरीद पाते है। साथ ही पैसे भी खर्च हो जाते है।

हो जाते है नेचर से दूर
हमारा दिनभर पैरों में जूते पहने रहन से वह नेचर से दूर हो जाता है, क्योंकि उन्हें बाहर की हवा ही लग पाती है। जिसके कारण वह कई बीमारिय़ों से ग्रसित हो जाते है। क्योंकि शरीर की तरह पैरों को भी धूप और हवा क जरुरत होती है। अगर आप रोज थोड़ी देर घास में नंगे पैर चलेगे तो आपकी आंखो की रोशनी बढने के साथ-साथ आप तनाव से दूर रहेगे। साथ ही आपको एक अलग तरह का सुकून मिलेगा। इसलिए अगर आप नेचर के नजदीक रहना चाहते हैं तो हमेशा जूता पहनकर न रहें, अक्‍सर नंगे पैर जमीन पर टहलें और नेचर को महसूस करें।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News