A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ फल चिकित्सा: अमरुद स्वाद के साथ देता है गजब के फायदे, जानिए कैसे

फल चिकित्सा: अमरुद स्वाद के साथ देता है गजब के फायदे, जानिए कैसे

जानिए ऐसी ही कुछ बातों को जो अमरूद को बनाती है गुणकारी और असरदार फल।

guava- India TV Hindi guava

नई दिल्ली: आयुर्वेद चिकित्‍सा में फलो के सेवन को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। फल चिकित्‍सा सीरीज के तहत आज हम आपको अमरूद से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं । अमरुद स्‍वाद के साथ ही हमारी हेल्‍थ के लिए भी बहुत लाभदायक फल माना जाता है। जानिए ऐसी ही कुछ बातों को जो अमरूद को बनाती है गुणकारी और असरदार फल।

1. कब्‍ज दूर करता है
2-3 अमरूद बीज सहित खाने पर कब्‍ज की समस्‍या से राहत मिलती है।

2. नशा दूर करता है
अमरूद नशा उतारने में काफी हद तक मददगार होता है। अगर कोई व्‍यक्ति नशे में हैं तो उसे अमरूद खिलाना चाहिए।

3. दिमाग की गर्मी को दूर करने के लिए करें यह उपाय
अमरुद से दिमाग की गर्मी दूर करने के लिए रात को एक 1 अमरूद पानी में डालकर धीरे धीरे चबाकर खाने से दिमाग की गर्मी को उतारा जा सकता है।

4. शुगर में भी सहायक
1 बड़ा अमरुद 15 से 20 दिल लगातार खाली पेट खाने से शूगर को ठीक और संतुलित करने में काफी मदद मिलती है।

Latest Lifestyle News