A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! प्रेग्नेंसी में कही आप ये गलती तो नहीं कर रहीं, जानिए

सावधान! प्रेग्नेंसी में कही आप ये गलती तो नहीं कर रहीं, जानिए

जब आप पीठ के बल सीधा लेटते हैं तो आपका गर्भाशय दूसरे अंगों पर दबाव डालता है। ज्यादातर मामलों में गर्भाशय का दबाव नर्व्स पर पड़ता है जो शरीर के निचले भाग से ऊपर की तरफ ब्लड वापस लाता है।

pregnant woman sleeping

इससे लोअर बैक पेन या हिप्स में पेन भी हो सकता है। इसके अलावा अगर आपने ध्यान दिय़ा हो कि रातभर पीठ के बल लेटने के बाद जब आप सुबह उठती हैं तो आपको चक्कर भी आ सकते हैं। इसीकारण प्रेग्नेंसी में सोने के दौरान पोज़िशन बदलने की सलाह दी जाती है। इससे आपको आराम मिलता है और शिशु सुरक्षित रहता है।

इसी कारण इस अवस्था में करवट लेकर सोने की सलाह सबसे ज्यादा दी जाती है। बाई करवट पर लेटने से शिशु को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है और ब्लड सप्लाई होता है। कुछ दिनों में ही ज्यादातर महिलाओं को समझ आ जाता है कि उन्हें इस तरह से सोने में ज्यादा आराम मिलेगा।

अगर फिर भी आपको आराम न मिल रहा हो तो दोनों पैरों के बीच तकिया दबा लें। अगर आपको पीठ के बल लेटने का मन कर रहा है तो ऊंचा तकिया या दो तकिये सिर के नीचे रखें। लेकिन इस तरह से थोड़ी देर के लिए ही आराम करें। थोड़ी देर बाद करवट पर लेट जाएं।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News