A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए, खाने में कितना नमक लेने से नहीं होगा हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा

जानिए, खाने में कितना नमक लेने से नहीं होगा हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा

अगर आपके आहार में नमक की मात्रा स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के तय मानकों से कम हो तो इससे दिल के दौरे का जोखिम बढ़ जाता है। कनाडा में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है...

salt- India TV Hindi salt

हेल्थ डेस्क: आजकल की लाइफस्टाइल लोगों की इतनी खराब हो चुकी है कि हमारी सेहत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हमारी छोटी सी गलती हमारे लिए भारी पड़ सकती है। हमारे आहार में नमक का होना बहुत ही जरुरी है, लेकिन की बार ऐसा होता है कि हम सोचते है कि कम नमक लेने से आपको हार्ट सबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े-

अगर आपके आहार में नमक की मात्रा स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के तय मानकों से कम हो तो इससे दिल के दौरे का जोखिम बढ़ जाता है। कनाडा में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में हालांकि कहा गया है कि वयस्कों को रोजाना 5 ग्राम से कम नमक खाना चाहिए।

कनाडा के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में इस पर जोर दिया कि 5 ग्राम पर्याप्त नहीं है। शोधकर्ताओं ने इस पारंपरिक ज्ञान को भी खारिज किया कि ज्यादा नमक खाना स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे की बात है।

कनाडा के मैकमास्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सलीम यूसुफ ने कहा, "अध्ययन से पता चलता है कि तीन ग्राम से कम सोडियम के हर रोज सेवन से मृत्युदर, दिल का दौरा और हार्ट फेल्योर बढ़ जाता है।"

यूसुफ ने कहा कि नमक के सेवन को बहुत ज्यादा कम स्तर पर ले जाने से शरीर का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ सकता है।

शोध के निष्कर्षो का प्रकाशन विश्व ह्दय संघ के संयुक्त कार्य समूह द्वारा 'यूरोपियन हार्ट' पत्रिका में किया गया है।

रिपोर्ट में कहा है, "हर रोज सोडियम के स्तर का 2.3 ग्राम से कम स्तर पर पहुंचना एक निश्चित समय तक के लिए संभव नहीं है। कोई प्रमाण नहीं है कि यह फायदेमंद है या हानिकारक हो सकता है।"

यूसुफ ने कहा कि इसके बजाय एक वयस्क को 7.5 से 12.5 ग्राम नमक प्रति दिन लेना चाहिए। यह तीन से पांच ग्राम सोडियम के बराबर होता है।

Latest Lifestyle News