A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सर्दियों में कपड़े सुखाने में होती है दिक्कतें तो करें ये उपाय

सर्दियों में कपड़े सुखाने में होती है दिक्कतें तो करें ये उपाय

सर्दियों में कपड़े सुखाना आफत भरा काम होता है। एक तो धूप आंख-मिचौली खेलती है, वहीं इस मौसम में पहने जाने वाले कपड़े भारी-भरकम होते हैं जो सूखने में ज्यादा वक्त लेते हैं।

drying cloth

शाम को करें ये काम
रस्सी पर लटके जो कपड़े भले ही छूने में ठंडे और गीले लगें लेकिन अगर वह हल्के महसूस हो रहे हैं तो इसका मतलब वे सूख गए। रात भर उन्हें घर के अंदर फैलाएं, ताकि कमरे की गर्मी के कारण वे अच्छे से सूख जाएं। सुबह उन्हें आयरन करें और अलमारी में रख दें।

Latest Lifestyle News