A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सर्दियों में कपड़े सुखाने में होती है दिक्कतें तो करें ये उपाय

सर्दियों में कपड़े सुखाने में होती है दिक्कतें तो करें ये उपाय

सर्दियों में कपड़े सुखाना आफत भरा काम होता है। एक तो धूप आंख-मिचौली खेलती है, वहीं इस मौसम में पहने जाने वाले कपड़े भारी-भरकम होते हैं जो सूखने में ज्यादा वक्त लेते हैं।

cloth

जरूरी नहीं इन कपड़ों को धोना
अगर आपने किसी पार्टी में कोई ड्रेस या स्वेटर पहनी हो या कोई कपड़ा दो-तीन बार पहने जाने के बाद भी गंदा नहीं दिख रहा तो उन्हें पानी में धोने से बचें। हो सके तो उनकी धुलाई का काम सर्दियां खत्म होने के बाद करें। फिलहाल उन्हें बस यूं ही रस्सियों पर दो-तीन घंटों के लिए फैला दें और फोल्ड करने से पहले कपड़ों को फ्रेश रखने वाला स्प्रे छिड़कें।

Latest Lifestyle News