A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गले के इंफेक्शन को करना है चुटकियों में दूर तो मेथीदाने का करें इस तरह से इस्तेमाल

गले के इंफेक्शन को करना है चुटकियों में दूर तो मेथीदाने का करें इस तरह से इस्तेमाल

बदलते मौसम में गले में इंफेक्शन होना आम बात है लेकिन सही समय पर आपने अगर उपचार सही ढंग से नहीं किया तो कब ये मुसीबत बन जाए किसी को पता नही। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में ही अपने गले का ख्याल रख सकते हैं।

<p>infection</p>- India TV Hindi infection

नई दिल्ली: बदलते मौसम में गले में इंफेक्शन होना आम बात है लेकिन सही समय पर आपने अगर उपचार सही ढंग से नहीं किया तो कब ये मुसीबत बन जाए किसी को पता नही। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में ही अपने गले का ख्याल रख सकते हैं। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि ऐसे में दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे ये कुछ खास नुस्खे आज भी बहुत काम आते हैं। आइए जानें, किन घरेलू तरीकों से आपको गला खराब होने पर तुरंत राहत मिल सकती है।

अदरक-शहद 
गले को गर्माहट देने और संक्रमण से दर्द में राहत पहुंचाने के लिए यह कारगर उपाय है। इसके लिए चार अदरक को पीसकर बारीक शहद में मिलाएं। अदरक और शहद में काली मिर्च डालकर उसका पेस्ट बना लें। थोड़ी-थोड़ी देर पर इसे मुंह में डालते रहें। चाहें तो अदरक की जगह लहसुन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मेथी

मेथीदाने 
पानी में कुछ मेथी दाने डालकर गर्म कर लें। फिर पानी को छानकर उसके गरारे करें। इससे गले को आराम मिलेगा और संक्रमण जल्दी खत्म होगा। 

लौंग, काली मिर्च और शहद 

लौंग, काली मिर्च और शहद 
एक ग्लास पानी उबाल लें। इसमें एक चुटकी पिसी हुई लौंग, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं और रोज सुबह इसे पिएं। गले को आराम मिलेगा।

तेज पत्ते वाली चाय

तेजपत्ते की चाय
पानी में चीनी, चायपत्ती और तेजपत्ता जालकर खौलाएं और फिर छानकर चाहें तो दूध मिलाएं। तेजपत्ते की चाय पीने से गले को आराम होगा और रिकवर होने में आसानी होगी। 

Latest Lifestyle News