A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी की बीमारी का पता तुरंत नहीं चलता है। अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब है तो इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखता है। और जब तक पता चलता है तब तक काफी समय निकल जाता है। ऐसे में क्या करें....

kidney

7. किडनी के खराब होने पर शरीर में जहरीली पदार्थों जम जाते है, जिससे त्वचा में रैशेज और खुजली होने लगती है। हालांकि यह लक्षण कई तरह की बीमारियों में भी पाया जाता है।

8. बहुत कम लोग जातने हैं कि किडनी की बीमारी के कारण खून में युरिया का स्तर बढ़ जाता है। यह युरिया अमोनिया के रूप में उत्पन होता है। जिसके कारण मुंह से बदबू निकलने लगता है और जीभ का स्वाद भी बिगड़ जाता है।

9. गुर्दे खराब होने से शरीर में विषाक्त पदार्थों का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण मतली और उल्टी होने लगता है।

10. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में अनवांटेड पदार्थ जरूरत से ज़्यादा जम जाने के कारण यह लक्षण महसूस होने लगता है।

11. यदि पीठ का दर्द पीठ के नीचले भाग से होते हुए पेड़ू-जांघ के जोड़ तक फैल जाता है तो समझिए कि आप इस बीमारी के शिकार हो रहे हो।

12. अगर किडनी खराब है तो लंग्स में फ्लूइड जमने लगता है जिसके कारण सांस लेने में असुविधा होने लगती है।

Latest Lifestyle News