A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी की बीमारी का पता तुरंत नहीं चलता है। अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब है तो इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखता है। और जब तक पता चलता है तब तक काफी समय निकल जाता है। ऐसे में क्या करें....

kidney

वैसे स्वस्थ्य लाइफ जीने के लिए यह जरूरी है कि शरीर के सभी अंग स्वस्थ्य रहे और सही तरह से काम करे। आज के समय में किडनी की समस्या अधिकतर लोगों को होती है। यह समस्या तब ज्यादा हो जाती है जब कोई शरीर को लेकर लापरवाही बरतने लगता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी किडनी की समस्या का निदान हो, तो न केवल आप हेल्दी फूड खाएं बल्कि शराब और स्मोकिंग जैसी आदतों को बाय कर दें। इसके अलावा आप नियमित रूप से व्यायाम करें, क्योंकि व्यायाम किडनी को स्वस्थ्य तो रखेगा ही साथ ही शरीर के बाकी अंग फिट रहेंगे।

गुर्दे से संबंधित समस्याएं
आप किडनी को दुरुस्त रखने के लिए अपने उच्च रक्तचाप को नियंत्रण में रखिए साथ ही ब्लड सुगर के लेवल का निरंतर जांच करवाते रहिए। जो लोग दवाई का सेवन ज्यादा करते हैं वह ध्यान दें कि इससे किडनी खराब होने की समस्या उत्पन हो सकती है। कई पिल्स और पेनकिलर तो आपके किडनी को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं।

Latest Lifestyle News