A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ऑफिस में ड्रेस और फुटवियर का यह कॉम्बिनेशन देगा आपको अलग लुक

ऑफिस में ड्रेस और फुटवियर का यह कॉम्बिनेशन देगा आपको अलग लुक

आत्मविश्वास से भरपूर पेशेवर लुक के लिए आप आकर्षक डिजाइन वाले ब्लॉक हील या चौड़े हील वाले फुटवेयर पहन सकती हैं। बाटा डिजाइन सेंटर के डिजाइनर जुआन पाब्लो मालावर ने कामकाजी महिलाओं के लिए उपयुक्त फुटवेयर के चयन के बारे में कुछ ये टिप्स दिए।

footwear- India TV Hindi footwear

नई दिल्ली: फैशन के इस दौर में सभी आगे रहना चाहते है। ड्रेस, मेकअप का पूरा ध्यान रखते है। सभी चाहते है कि ऑफिस में उनका लुक स्मार्ट हो। जिसे देखते ही रह जाए सब। आपने सब कुठ परफेक्ट पहन रखा हो, लेकिन अगर आपने फुटवियर ठीक ढंग से न चुना तो सब बेकार हो जाता है।

ये भी पढ़े-

आत्मविश्वास से भरपूर पेशेवर लुक के लिए आप आकर्षक डिजाइन वाले ब्लॉक हील या चौड़े हील वाले फुटवेयर पहन सकती हैं। बाटा डिजाइन सेंटर के डिजाइनर जुआन पाब्लो मालावर ने कामकाजी महिलाओं के लिए उपयुक्त फुटवेयर के चयन के बारे में कुछ ये टिप्स दिए।

  • भूरा, बेज (मटमैला) रंग में ढेर सारी आड़ी-तिरछी पट्टियों के डिजाइन वाले फुटवेयर आपके कलेक्शन में होना चाहिए। चाहे पंप हो, जूतियां हों या वेजस यानी चौड़े हील वाले फुटवेयर तटस्थ रंग किसी भी स्टाइल को सूट करते हैं और आपको स्मार्ट लुक देते हैं।
  • फॉर्मल कपड़ों के ऊपर ब्लॉक हील वाली जूतियां व सैंडिल जंचते हैं। कम या मीडियम लंबाई वाली लड़कियां इन्हें पहनकर लंबी नजर आती हैं। आप अपने आत्मविश्वास से भरपूर लुक के साथ सबको प्रभावित कर सकती हैं।
  • स्लीक स्टाइल वाली भूरे, बेज रंग की लोफर जूतियां आपके व्यक्तित्व को पल भर में आकर्षक लुक देती हैं। चाहे आप स्ट्रेट कट-पैंट्स, पेंसिल स्कर्ट या ढीला ट्राउजर पहनें, ये जूतियां सब पर सूट करती हैं।
  • वेजस हील के फुटवेयर लगभग सभी फॉर्मल कपड़ों के साथ जंचते हैं। चौड़ा हील होने के कारण पहनने के लिए भी ये आरामदायक होते हैं।
  • काले रंग का फुटवेयर सदाबहार है। यह हमेशा फैशन में बना रहता है। सभी कामकाजी महिलाओं के पास यह जरूर होना चाहिए, क्योंकि यह लगभग सारे कपड़ों के ऊपर सूट करता है और साथ ही अच्छा लुक भी देता है।

Latest Lifestyle News