A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ च्यवनप्राश ही नहीं ये चीजें भी शरीर को ताकतवर बनाती हैं

च्यवनप्राश ही नहीं ये चीजें भी शरीर को ताकतवर बनाती हैं

नई दिल्ली: स्वस्थ्य जीवन जीने की हर किसी की तमन्ना होती है। इसके लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते हैं। कुछ दूध का अधिक सेवन करते हैं तो कुछ नियमित अंडा खाते हैं।

मशरूम (Mushrooms)-

यह दिलचस्प बात है कि मशरूम को फंजाई भी कहा जाता है जो वायरस, बैक्टीरिया और यीस्ट को खत्म करता है। मशरूम के अंदर T सेल के उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता होती है जो वायरस सेल को खत्म करने में मददगार होती है। साथ ही यह कैंसर को जन्म देने वाली कोशिशाओं के विकास को भी मंद करने में मददगार होती है।

एस्परैगस (Asparagus)-

एस्परैगस एक ऐसी सब्जी होती है जो ठंडे प्रदेशों में पायी जाती है। यह भोजन के रूम में अपने डाइयूरेटिक गुण के कारण मशहूर है। इसमें विटामिन सी उच्च मात्रा में पाया जाता है। साथ ही संक्रमण से लड़ने के लिए यह एक सशक्त इम्यून सिस्टम को विकसित करने में भी मदद करता है। इसमें आयरन, पोटेशियम और मैग्नीज भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो कि कोशिका वृद्धि में मददगार होता है। एस्परैगस भी फाइबर गुणों से युक्त होता है और इससे हृदय संबंधी बीमारियों में भी मदद मिलती है। इसमें एंटीआक्सीडेंट ग्लूटाथियोन भी पाया जाता है जो कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करने के काम आता है।  

अगली स्लाइड में पढ़ें कौन सी सब्जियां आपके शरीर के लिए फायदेमंद हैं

Latest Lifestyle News