A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ च्यवनप्राश ही नहीं ये चीजें भी शरीर को ताकतवर बनाती हैं

च्यवनप्राश ही नहीं ये चीजें भी शरीर को ताकतवर बनाती हैं

नई दिल्ली: स्वस्थ्य जीवन जीने की हर किसी की तमन्ना होती है। इसके लिए लोग तरह तरह के उपाय भी करते हैं। कुछ दूध का अधिक सेवन करते हैं तो कुछ नियमित अंडा खाते हैं।

शकरकंद (Sweet potatoes)-

शकरकंद में बीटा कैरोटीन, विटामिन ई और फाइबर उच्च मात्रा में पाए जाता है। इसमें कैंसर रोधी और विषाणुरोधी गुण भी पाए जाते हैं, यह हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए भी काफी जरूरी सब्जी माना जाता है।

टमाटर (Tomatoes)-

टमाटर में चार जरूरी कैरोटिनॉयड एल्फा, बीटा, लाइकोपीन और ल्यूटीन पाया जाता है। इनमें से लाइकोपीन सबसे ज्यादा जरूरी एंटीआक्सीडेंट है। यह स्ट्रोक के खतरे को कम करने में भी मददगार होता है। टमाटर आपके स्किन पर ग्लो लाने के साथ साथ आपको युवा जैसा बनाए रखने में मददगार है।

Latest Lifestyle News