A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ महिलाओें की सेहत के लिए जरुरी है ये विटामिन्स

महिलाओें की सेहत के लिए जरुरी है ये विटामिन्स

नई दिल्ली: आजकल महिलाएं ऑफिस के काम के साथ-साथ घर के काम में इतना बिजी हो जाती है कि खुद के लिए टाइम नही निकाल पाती। महिलाओें के ऊपर हर तरह की जिम्मेदारियां होती है

विटामिन बी 12
अगर शरीर में विटामिन बी 12 की कमी हो जाए तो स्मरण शक्ति कमजोर हो सकती है, आप अचानक थकान महसूस कर सकते हैं, डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। यह विटामि‍न आपको अत्यधि‍क थकान से बचाने में सहायक होगा। इसके अलावा यह लाल रक्त कोशि‍काओं, हीमोग्लोबिन को बनानें में भी सहायक है। अपनें रुटीन में दही और अंडे और नॉन वेज को शामिल करें इसमें अधिक मात्रा में विटामिन बी 12 पाया जाता है।

Latest Lifestyle News