A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ वजन कम करना है तो खाएं अपनी पसंद का भोजन

वजन कम करना है तो खाएं अपनी पसंद का भोजन

अमेरिका की बायलर युनिवर्सिटी की मेरेडिथ डेविड ने बताया, हमारा शोध बताता है कि अपनी पसंद के भोजन का त्याग करने का नियम बनाने की जगह, लोगों को अपनी पसंद के स्वस्थ भोजन को अपनाना चाहिए।

food- India TV Hindi food

ह्युस्टन: अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं और आपका वजन नहीं घट रहा है तो संभव है कि आप गलत तरीका अख्तियार कर रहे हैं और शोधकर्ताओं का कहना है कि लोग पसंदीदा व्यंजन के बदले में अपनी पसंद के स्वस्थ भोजन चुनने के कम पसंद वाले भोजन चुनने की रणनीति गलत साबित हो सकती है।
 

अमेरिका की बायलर युनिवर्सिटी की मेरेडिथ डेविड ने बताया, हमारा शोध बताता है कि अपनी पसंद के भोजन का त्याग करने का नियम बनाने की जगह, लोगों को अपनी पसंद के स्वस्थ भोजन को अपनाना चाहिए। डेविड ने कहा, खुद को अपनी पसंद के भोजन से रोकने वाले लोग अपना वजन कम करने में असफल रह सकते हैं।

उन्होंने कहा, इसकी जगह वे अपनी पसंद के स्वस्थ भोजन अपना सकते हैं। डेविड ने कहा, हमारे आंकड़ें दिखाते हैं कि आम तौर पर ऐसे लोग अपने लक्ष्य प्राप्त करने में अधिक सफल होते हैं जो अपने भोजन में अपनी पसंद के स्वस्थ व्यंजन को शामिल करते हैं और अस्वस्थ व्यंजनों का त्याग करते हैं।

Latest Lifestyle News