A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बच्चे को अस्थमा से है बचना, तो प्रेग्नेंसी के समय करें इसका सेवन

बच्चे को अस्थमा से है बचना, तो प्रेग्नेंसी के समय करें इसका सेवन

प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी युक्त आहार लेने से नवजात शिशुओं की प्रतिरोधत क्षमता में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, जो उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण और अस्थमा जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकता है।

pregnancy- India TV Hindi pregnancy

हेल्थ डेस्क:  प्रेग्नेंसी के समय हर महिला को अपना औरों दिनों से ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। खानपान से लेकर कैसी आपकी दिनचर्या है सभी चीजों को समय से करना पड़ता है, क्योंकि इसका सीधा असर आपको होने वाले बच्चें पर पड़ता है। प्रेग्नेंसी के समय आपके द्वारा खाई गई से आप अपने बच्चों को कई बीमारियों से भी बचा सकते है। (डिप्रेशन से पाना है छुटकारा, तो करें ये काम)

इसी में एक बीमारी है अस्थमा। जो कि जन्म से पहले ही बच्चों के जकड़ लेती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रेग्नेंसी के समय विटामिन डी वाली चीजों का सेवन करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। यह बात एक शोध में सामने आई।

प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी युक्त आहार लेने से नवजात शिशुओं की प्रतिरोधत क्षमता में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, जो उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण और अस्थमा जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकता है। लंदन के किंग्स कॉलेज की प्रमुख शोधकर्ता कैथरीन हारीलोविज के मुताबिक, "अधिकांश अस्थमा के मामलों की पहचान बचपन में ही हो जाती है। इसका मतलब यह है कि बीमारी की उत्पत्ति भ्रूण और शिशु के प्रारंभिक जीवन में ही हो जाती है।"

शोधकर्ताओं की टीम ने परामर्श के आधार पर लिए जाने वाले 400 (इंटरनेशनल यूनिट) के मुकाबले गर्भावस्था में दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान 4,400 इंटरनेशनल यूनिट विटामिन डी लिए जाने के बाद शिशु की प्रतिरोध क्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव को देखा। (सावधान! गर्भाशय कैंसर किसी को भी हो सकता है, ऐसे करें पहचान)

'जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लीनिकल इम्युनोलॉजी' में प्रकाशित हुए अध्ययन में दर्शाया गया है कि गर्भावस्था के दौरान विटामिन डी का उच्च स्तर नवजात शिशुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है।

विटामिन डी से शुरुआती जीवन में ही अस्थमा से बचाव के लिए मजबूत प्रतिरक्षा साक्ष्य को देखते हुए टीम का मानना है कि इसके प्रभाव से बचपन में बच्चों के श्वसन प्रक्रिया में सुधार होगा।

हारीलोविज ने कहा कि अब तक विटामिन डी और बच्चे में प्रतिरोधक क्षमता के बीच के संबंध की जांच की गई है और अवलोकन होता आया है, लेकिन पहली बार दर्शाया गया है कि गर्भावस्था के दौरान विटामिव डी का उच्च स्तर नवजात बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता पर असर डाल सकता है और अस्थमा से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

हारीलोविज के मुताबिक, भविष्य में किए जाने वाले अध्ययनों में शिशु की प्रतिरक्षा पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव को देखना चाहिए।

Latest Lifestyle News