A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पीरियड्स के समय सैनेटरी नैपकीन और टैम्पॉन की जगह करें Menstrual Cups का यूज, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

पीरियड्स के समय सैनेटरी नैपकीन और टैम्पॉन की जगह करें Menstrual Cups का यूज, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर आप आए दिन कई तरह की न्यूज पढ़ रहे होंगे। इससे जुड़ी आपको एक और खास बात बताने जा रहे हैं कि सैनिटरी नैपकिन्स से ज्यादा इन दिनों एक और चीज चलन में है और वह है 'मेंस्ट्रुअल कप्स'।

cup

कैसे करना है इस्तेमाल
मेंस्ट्रुअल कप्स को पहले सी-शेप में फोल्ड करें और फिर वजाइना में इन्सर्ट कर लें. इसे लगाते ही ये अपने आप वजाइना की बाहरी लेयर में फिट हो जाएगा। यानी ये आपके वजाइना को पूरी तरह सील कर देगा। इसे लगाने के बाद हल्का घुमाकर देखें कि ये अच्छे से लगा है या नहीं। इसे 12 घंटे तक चेंज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

क्या होगा फायदा
सैनिटरी नैपकिन और टैम्पॉन में लगा ब्लड लंबे समय तक आपके वजाइना के आप-पास लगा रहता है, लेकिन मेंस्ट्रुअल कप्स में नहीं होता। इसमें ब्लड कप में इकठ्ठा होता रहता है, जिस वजह से कभी भी TSS (टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम) नहीं होता. ये एक रेयर बैक्टिरियल बीमारी है जो लंबे समय तक गीले नैपकीन और टैम्पॉन को इस्तेमाल करने से होती है।

Latest Lifestyle News