A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पीरियड्स के समय सैनेटरी नैपकीन और टैम्पॉन की जगह करें Menstrual Cups का यूज, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

पीरियड्स के समय सैनेटरी नैपकीन और टैम्पॉन की जगह करें Menstrual Cups का यूज, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

सैनिटरी नैपकिन्स को लेकर आप आए दिन कई तरह की न्यूज पढ़ रहे होंगे। इससे जुड़ी आपको एक और खास बात बताने जा रहे हैं कि सैनिटरी नैपकिन्स से ज्यादा इन दिनों एक और चीज चलन में है और वह है 'मेंस्ट्रुअल कप्स'।

cup

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डॉ. रागिनी अग्रवाल का कहना है कि "मेंस्ट्रुअल कप्स आपकी वेजिनल हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है और ये काफी सस्ते भी आते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि ये वातावरण को दूषित नहीं करते। एक कप को आप घंटों तक लगाकर रख सकती हैं।"

इसी के साथ उन्होंने कहा कि सैनिटरी नैपकिन्स में प्लास्टिक और कैमिकल्स अवयव पाए जाते हैं, जिससे कैंसर और इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। इसीलिए ज़रूरी है कि महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप्स के बारे ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक किया जाए।

उन्होंने साथ में कहा कि मेंस्ट्रुअल कप्स सैनिटरी नैपकिन्स और टैम्पॉन की तरह ब्लड को सोखते नहीं है, जिस वजह से वजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। आप इन्हें 4 से 5 साल तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस ज़रूरी है हर इस्तेमाल के बाद इसे सैनिटाइज़ करना। आगे उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुअल कप्स को किसी भी उम्र में लड़कियां और महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं।

Latest Lifestyle News