A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिखें ये 6 लक्षण, तो समझ लें महिला को आने वाला है हार्ट अटैक, ऐसे करें रोकथाम

दिखें ये 6 लक्षण, तो समझ लें महिला को आने वाला है हार्ट अटैक, ऐसे करें रोकथाम

अगर किसी महिला को अपने अंदर ये लक्षण दिखें, तो वह वह समझ लें कि उसे हार्ट अटैक आने वाला है। जिससे कि वह पहले से ही सचेत हो जाएं।

heart attack

पसीना आना
यदि आप रजोनिवृत्ति के दौर से नहीं गुज़र रहे हैं और फिर भी यदि आपको अचानक पसीना आने लगे तो संभल जाएं। या फिर आपको ठंडा पसीना आएं तो यह भी हार्ट अटैक का एक लक्षण है।

बेवजह थकान होना
हार्ट अटैक आने का एक लक्षण बेवजह थकान बी हो सकती है। दिल को ज्यादा मेहनत की जरूरत तब होती है जब हदय धमनियां कोलेस्ट्राल के कारण बंद हो जाती है। कई बार अच्छी नींद लेने के बाद ही आलस औऱ थकान का अनुभव करते हैं और दिन में भी नींद आती है।

Latest Lifestyle News