A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ World Health Day 2018: महिला हो या पुरुषों में दिखें ये लक्षण तो समझों आपको है कैंसर, खुद का ऐसे रखें ख्याल

World Health Day 2018: महिला हो या पुरुषों में दिखें ये लक्षण तो समझों आपको है कैंसर, खुद का ऐसे रखें ख्याल

वर्ल्ड हेल्थ डे: कैंसर दुनिया की एक ऐसी बीमारी है। करोड़ों लोग इस बीमारी के शिकार है। इतना ही नहीं इस बीमारी के कारण हर साल लाखों लोग मरते है। इसलिए जरुरी है कि इसके लक्षणों और कारण को जानकर इससे बचाव किया जा सके। जानिए इसके बारें में हर एक बात...

  World Health Day 2018

पुरुषों में कैंसर के लक्षण

  • मूत्राशय में बदलाव
  • आंत में समस्‍या  
  • मलाशय में खून आना।
  • टेस्टिकल्‍स में बदलाव
  • लगातार वजन कम होना
  • लगातार खांसी आना
  • पीठ में दर्द
  • थकान होना।
  • बुखार होना।
  • स्किन में परिवर्तन।

महिलाओं में कैंसर के लक्षण

  • लगातार वजन कम होना।
  • श्रोणि में दर्द होना।
  • योनि से खून बहना।
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • पेट में सूजन
  • बुखार होना।
  • लगातार थकान रहना।

कैंसर के प्रकार
आमतौर पर कई तरह के कैंसर होते है, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे है। जिससे लोग सबसे ज्यादा शिकार है।  स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, किडनी कैंसर और ल्यूकेमिया हैं।

Latest Lifestyle News