A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! टैटू बनवानें से हो सकता है HIV

सावधान! टैटू बनवानें से हो सकता है HIV

नई दिल्लीः  आजकल लोगों में टैटू बनवाने का होड़ सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई अपने बदन पर एक अच्‍छा और स्‍टाईलिश टैटू गुदवाना चाहता है। कुछ लोग अपने चाहने वालों का नाम गुदवाते

सावधान! टैटू बनवानें...- India TV Hindi सावधान! टैटू बनवानें से हो सकता है HIV

नई दिल्लीः  आजकल लोगों में टैटू बनवाने का होड़ सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई अपने बदन पर एक अच्‍छा और स्‍टाईलिश टैटू गुदवाना चाहता है। कुछ लोग अपने चाहने वालों का नाम गुदवाते है तो कुछ लोग कोई डिजाइन। शरीर पर टैटू गुदवान एक कठिन प्रकिया होता है जिसमें काफी दर्द भी होता है, लेकिन फैशन ट्रेंड में आजकल टैटू सबसे ऊपर है।

हर कोई चाहता है कि उसकी बॉडी का टैटू सबसे अच्‍छा हो। किसी भी फैशन ट्रेंड का मतलब सिर्फ ड्रेस या फुटवियर ही नहीं होता है बल्कि बॉडी आर्ट भी फैशन आर्ट में ही आता है। इन दिनों, दुनिया के कई देशों सहित भारत में भी लोग टैटू गुदवाने के लिए क्रेजी होते जा रहे है। वह अपनी पसंद और पर्सनालिटी के हिसाब से टैटू गुदवाते है। लेकिन आपको बता दें कि टैटू के लिए जिस स्याही और मशीन का प्रयोग किया जाता है। वह शरीर के लिए बहुत हानिकारक है इससे आपको स्किन से सम्बन्धित बीमारियां हो सकती है।

टैटू बना भाग खुला रहने से सूर्य के प्रकाश से सम्पर्क में आ जाती है, जिससे त्वचा के भीतरी छिद्रों में एलर्जिक रिएक्शन होता है और घाव बन जाते हैं इसलिए टैटू बनवाने जा रहे है तो इनकी देखभाल कैसे करें यह महत्वपूर्ण है। जानिए टैटू बनवाने से होने वाली स्किन समस्याओं के बारें में।

ये बीमारियां हो सकती है...

Latest Lifestyle News