A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 9 दिसंबर 2018 राशिफल: इन राशि वालों का ऑफिस में हो सकता है विवाद, काम शुरू करने से पहले इस मंत्र का करें जाप

9 दिसंबर 2018 राशिफल: इन राशि वालों का ऑफिस में हो सकता है विवाद, काम शुरू करने से पहले इस मंत्र का करें जाप

आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है । आज सुबह 08 बजकर 08 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय तक राज योग रहेगा। इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं ।

<p>horoscope 2018</p>- India TV Hindi horoscope 2018

नई दिल्ली: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है । आज सुबह 08 बजकर 08 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय तक राज योग रहेगा। इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं । विशेषकर कि इस दौरान धार्मिक कार्यों से लाभ मिलता है । इसके अलावा आज के दिन सुबह 08 बजकर 08 मिनट से कल सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र भी है। साथ ही आपको बता दूं कि आज के दिन चंद्रमा धनु राशि में रहेगा और चंद्रमा जिस भी राशि में होता है, उस राशि के जातकों पर चंद्रमा का असर अवश्य ही पड़ता है।

अतः आज के दिन चंद्रमा का धनु राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा और उसके लिये आपको कौन-सा उपाय करना चाहिए, इसके साथ ही आज के दिन राज योग और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का आप लोग कैसे फायदा उठा सकते हैं, ये सब हम आपको बतायेंगे आज ठीक 8 बजे।। साथ ही अपने बर्थडे और एनिवर्सिरी पर क्या खास करें , क्या है आज आपका लकी कलर,  क्या है आज आपका लकी नंबर,  आज अगर बिजनेस शुरू करना है तो कितने बजे शुरू करें।

मेष राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । ऑफिस में काम आसानी से पूरे हो सकते हैं। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । बड़े बुजुर्ग को कुछ गिफ्ट दे सकते हैं, उन्हें अच्छा लगेगा । इस राशि के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में टीचर्स की मदद मिल सकती है । मन में नये-नये विचार आयेंगे, आपका मन प्रसन्न रहेगा। कुल मिलाकार दिन आपके अनुकूल रहेगा । 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का 11 बार जप करें, भाई-बहन का सहयोग मिलता रहेगा । 

वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आप अपनी बात सही ढ़ंग से रखने में सफल होंगे । इस राशि के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी । आपकी सेहत में सुधार होगा । छोटी-छोटी बातों में ख़ुशी तलाशने का अवसर प्राप्त होगा । इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों को काफी मान-सम्मान मिलेगा । आपकी बातों से लोग काफी प्रभावित होंगे । गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी । 

Latest Lifestyle News