A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 4 सितम्बर 2021: तुला राशि के जातकों की सेहत रहेगी बेहतर, जानिए अन्य राशियों का हाल

राशिफल 4 सितम्बर 2021: तुला राशि के जातकों की सेहत रहेगी बेहतर, जानिए अन्य राशियों का हाल

आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन और किन उपायों से आप अपना दिन बेहतर कर सकते हैं।

<p>राशिफल 04 सितम्बर 2021</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राशिफल 04 सितम्बर 2021

आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और शनिवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। आज शनि प्रदोष व्रत किया जायेगा। आज सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 45 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज से पर्युषण पर्व की भी शुरुआत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन और किन उपायों से आप अपना दिन बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि

आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर दूसरे लोगों से वाद-विवाद की स्थिति बनने की संभावना है, आपको किसी से भी बिना वजह उलझने से बचना चाहिए। परिवार वालों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे, उनके साथ मंदिर जाने की योजना बनायेंगे। आज कोई नया कार्य सीखने का मौका मिलेगा, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। माता की सेहत में पहले की अपेक्षा सुधार आयेगा।

वृष राशि

आज आप अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग मिलने से आपको ख़ुशी महसूस होगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। घर पर अचानक कोई दोस्त आ सकता है उसके साथ किसी खास विषय पर बातचीत होने की संभावना है। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। संतान को किसी कार्य में सफलता मिलने से आपकी ख़ुशी में इजाफा होगा, पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे।

मिथुन राशि

Image Source : india tvमिथुन राशि     

आज रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। बच्चों के किसी मामले को लेकर आप असहमत हो सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों को आज शिक्षक की तरफ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा , जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनेगा। घर पर कोई मांगलिक कार्य आयोजित कराने के बारे में सोच सकते हैं जिससे घर में खुशहाली आयेगी। रेस्टोरेंट का बिजनेस करना चाह रहे हैं तो आपको पार्टनरशिप के लिए कोई पार्टनर मिलेगा। आज घर पर अविवाहित लोगों के विवाह की चर्चा होगी। 

कर्क राशि

आज कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। आपके मन में किसी व्यक्ति की मदद करने का भाव आयेगा। आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आयेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्य की योजना बनायेंगे।आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे। धन में वृद्धि होगी। 

सिंह राशि

Image Source : india tvसिंह राशि

आज आपकी मुलाकात बचपन के किसी मित्र से होगी, ये मुलाकात आपके लिये लाभदायक रहेगी। आज आपके लम्बे समय से सोचे हुए कार्य पूरे होंगे, इससे आपका मन खुश रहेगा। किसी काम के लिए कोई बड़ा फैसला लेने में आप जीवनसाथी की सहायता लेंगे। इस राशि के बच्चे छुट्टी का आनंद उठायेंगे। आज आपको कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिससे आपको धन लाभ होगा। दामपत्य जीवन में चलती आ रही आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

कन्या राशि

आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करेंगे। किसी खास मामलें में अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी आपको मिलेगी। आज परिवार वालों के साथ आप खुशनुमा पल बिताएंगे इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है। आपके व्यवहार से कुछ लोग बेहद प्रभावित होंगे। आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आपको किसी पुराने स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। 

तुला राशि

Image Source : india tvतुला राशि

आज परिवार वालों की सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। छात्र आज कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, आपको अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव भी करने पड़ेंगे। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। शाम को पारिवार के साथ डिनर करने से रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत के लिहाज से आप आज अपने आपको तंदरुस्त महसूस करेंगे।

वृश्चिक राशि

आज रुका हुआ धन वापस मिलेगा जिससे आपको राहत महसूस होगी। व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ होगा। आज आप समाजिक कार्यों में सहयोग देने की सोचेंगे। व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी।  इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी। लवमेट को साथ में समय बिताने का मौका मिलेगा। सेहत के लिहाज से आपका दिन बेहतर बना रहेगा। 

धनु राशि 

Image Source : india tvधनु राशि 

आज आप अपनी बुद्धिमानी से सब काम संभाल लेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को सहयोगियों से मदद मिलेगी जिससे आपका कार्य जल्दी पूरा हो जायेगा।  आज भविष्य में जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करने का वादा कर सकते हैं। इस राशि के छात्रों के अंदर कॉम्पिटीशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। किसी जरूरतमंद की मदद करने से आपको लाभ होगा। बच्चों से संबंधित आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मकर राशि 

आज माता-पिता की मदद मिलने से आपका कोई खास काम पूरा होगा। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आज किसी जरूरी काम में सफल होने से आपकी तारीफ होगी। नकारात्मक विचारों से आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए | करोबार में आ रही अड़चनें खत्म होंगी। परिवार के साथ भी अच्छा समय बीतेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी।

कुंभ राशि

Image Source : india tvकुंभ राशि 

आज ऑफिस में सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे, लेकिन दूसरों के कामों में दखल देने से आपको बचना चाहिए। मन-मुताबिक काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न होगा। घर पर किसी बड़े से बातचीत करते समय आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। दोस्तों के साथ शाम को अच्छा समय बीतेगा। बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में आप किसी से विचार-विमर्श करेंगे। जल्द ही आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

मीन राशि

आज कोई आपकी ड्रेस की तारीफ कर सकता है। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा, किसी विषय में आ रही समस्या आसानी से सॉल्व हो जायेगी। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। समाज में आपके कार्यों की चर्चा होगी। आपके व्यवहार से कुछ लोग खुश होंगे। व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से संपर्क करना फायदेमंद होगा। किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदलेगी। जीवन में खुशियां ही खुशियां आयेंगी।

Ganesh chaturthi 2021: 10 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए पूजा विधि, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति स्थापना

काले पड़ गए हैं चांदी के गहने और बर्तन? इन टिप्स की मदद से चमक उठेंगे

Vastu Tips: जॉब इंटरव्यू में पाना चाहते हैं सफलता तो ध्यान रखें वास्तु संबंधी ये बातें

Latest Lifestyle News