A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल आज बुध कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

आज बुध कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

21 जून को फिर से बुध राशि बदल रहे हैं। आज दोपहर बाद 2 बजकर 41 मिनट पर बुध मिथुन राशि से कर्क में चले जायेंगें। ऐसे में सभी 12 राशियों के लिये बुध क्या परिणाम लेकर आ सकते हैं। जानिए।

Mercury transit in cancer from 21 june

धनु
धनु जातकों के लिये यह समय अपने धैर्य का परिचय देने का है। किसी भी कार्य को करने में कोई हड़बड़ी न दिखाएं। जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिये हो सकता है हितकर न हो। अपनी सेहत के प्रति भी इस समय सचेत रहें। रोमांटिक जीवन आपका सुखमय बने रहने के आसार हैं। आप खुद को अपने साथी के काफी करीब महसूस कर सकते हैं। विवाहित जातक भी दांपत्य जीवन का पूरा आनंद लेंगें और पर परिस्थिति में जीवन साथी का सहयोग मिलना आपको सुकून दे सकता है।

मकर
मकर जातकों के लिये भी बुध का राशि परिवर्तन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। दांपत्य जीवन का आपको भरपूर आनंद मिलने के आसार हैं। मकर जातकों के लिये विवाह के योग भी बन रहे हैं विशेषकर मकर कन्याओं को अच्छा रिश्ता मिल सकता है। भाग्य का भी आपको इस समय साथ मिलेगा विशेषकर नया कार्य आरंभ करने में आप लाभ प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं। सुख-सुविधाएं जुटाने के लिये आप अपने खर्चों में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में

Latest Lifestyle News