A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल आज प्लूटों कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, इस राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

आज प्लूटों कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, इस राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

रात 08:56 पर प्लूटो धनु राशि में वक्री होगा और 1 अक्टूबर की सुबह 07:34 तक यह वक्री ही रहेगा, उसके बाद पुनः धनु राशि में मार्गी हो जायेगा। अतः प्लूटो के धनु राशि में वक्री होने से विभिन्न राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा और उस स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...

pluto transit sagittarius 22 april sunday 2018

मिथुन राशि
वक्री प्लूटो आपके सातवें भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का यह गोचर आपको ताकतवर बनायेगा। आप सब कुछ अपने कंट्रोल में करने की कोशिश करेंगे। यहां तक कि आप अपने जीवनसाथी और अपने साझेदार को भी अपनी हां में हां कहने के लिये मजबूर कर देंगे, लेकिन सबसे सहयोग से काम लेने में ही समझदारी है। क्योंकि दूसरों के साथ आपका आचरण ही समाज में आपकी अच्छी-बुरी इमेज क्रिएट करने में मदद करेगा। वक्री प्लूटो कीअशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक पानी से भरा पात्र लें और उसमें 43 दिनों तक रोज़ एक रुपये का सिक्का डालें। 43 दिन बाद उन सिक्कों को निकालकर अपने पास रख लें और पानी को घर के बाहर मिट्टी में डाल दें।

कर्क राशि
वक्री प्लूटो आपके छठे भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो का यह गोचर आपकी प्रतिष्ठा को बनाये रखेगा। कार्यक्षेत्र पर भी आप सबकी नजरों में रहकर काम करना चाहेंगे। इस बीच दूसरों की तुलना में आपकी वर्क एबिलिटी बढ़ेगी। आप किसी भी परेशानी का डटकर सामना करेंगे। मेडिटेशन करने से आपको लाभ मिलेगा। हालांकि 1 अक्टूबर तक आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए भाई-बहनों के साथ प्यार बनाकर रखें और 1 अक्टूबर तक अपनी जेब में कुछ सिक्के या काले कांच की गोली डालकर अपने पास रखें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News