A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल आज सुबह राहु और केतु एक साथ कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों के जातक रहें संभलकर

आज सुबह राहु और केतु एक साथ कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों के जातक रहें संभलकर

आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और गुरुवार का दिन है। इस दिन सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर मध्यम राहु मिथुन राशि में और मध्यम केतु धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 23 मार्च, 2019 को स्पष्ट राहु मिथुन राशि में और स्पष्ट केतु धनु राशि में प्रवेश करेंगे। जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

Rahu and ketu transit

मिथुन राशि
राहु आपके पहले स्थान पर, जबकि केतु आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने कार्यों की पूर्णता के लिये थोड़ी ज्यादा मेहनत और लगन की जरूरत है। इस दौरान आपको अपने कार्य ईमानदारी के साथ पूरे करने चाहिए। समाज में सबके साथ अच्छा व्यवहार रखने से आपके कार्य सफल होंगे। इसके अलावा आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।

आपको पित्त-कफ आदि की शिकायत हो सकती है। अतः अगले 18 महीनों तक राहु-केतु की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए एक कपड़े में बिल्ली की जेर बांधकर अपने पास रखें। साथ ही केसर का तिलक लगाएं। इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी और आपको अपनी मेहनत का उचित फल भी जरूर
मिलेगा।

कर्क राशि
राहु आपके बारहवें स्थान पर, जबकि केतु आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से आपको कभी-कभी धन लाभ होगा, तो कभी-कभी अचानक से आपके खर्चें बढ़ सकते हैं और आपको धन की कमी महसूस हो सकती है। सेहत के मामले में इस दौरान आपको अपनी आंखों और गले का खास ध्यान रखना चाहिए। साथ ही अपने महत्वपूर्ण काम करते समय आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

कोई विरोधी आपके काम में रूकावट डाल सकता है। अतः अगले 18 महीनों तक राहु-केतु के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल पाने के लिए आपको घर में जहां भोजन बनता है, वहीं बैठकर भोजन करना चाहिए। साथ ही बायें हाथ में सोने की अंगूठी पहननी चाहिए। ऐसा करने से आपको धन लाभ होता रहेगा और आपके काम भी आसानी से पूरे होंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News