A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल आज सुबह राहु और केतु एक साथ कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों के जातक रहें संभलकर

आज सुबह राहु और केतु एक साथ कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों के जातक रहें संभलकर

आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और गुरुवार का दिन है। इस दिन सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर मध्यम राहु मिथुन राशि में और मध्यम केतु धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 23 मार्च, 2019 को स्पष्ट राहु मिथुन राशि में और स्पष्ट केतु धनु राशि में प्रवेश करेंगे। जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

Rahu and ketu transit

तुला राशि
राहु आपके नौवें स्थान पर, जबकि केतु आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि कुछ कम हो सकती है, लेकिन इस दौरान आपका सुख-सम्मान बना रहेगा। आपको जीवनसाथी और संतान का लाभ मिलेगा। छात्रों के लिये समय अनुकूल रहेगा। अगर कुछ समय से आपकी शिक्षा में परेशानी आ रही थी, तो जल्द ही वो परेशानी भी दूर हो जायेगी।

साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता मिलने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं। अतः अगले 18 महीनों तक राहु-केतु के शुभ फल पाने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिए केसर का तिलक लगाएं या एक डिब्बी में थोड़ा-सा केसर डालकर अपने पास रखें। ऐसा करने से हर तरह से आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि
राहु आपके आठवें स्थान पर, जबकि केतु आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखना चाहिए और कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

इसके अलावा व्यवसायिक दृष्टि से आपको थोड़ा संभलकर काम करना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों से प्रेम भाव बनाकर रखना चाहिए। अतः अगले 18 महीनों तक राहु-केतु की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल पाने के लिए बहते जल में चार नारियल प्रवाहित करें। इससे आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और व्यवसाय के मामले में आपके साथ सब अच्छा रहेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News