A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल Solar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

Solar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

14 दिसंबर को खग्रास सूर्यग्रहण लग रहा है। ग्रहण के समय चन्द्रमा वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Solar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जा- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM//ROHIT_PAITHANKAR_/ Solar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

14 दिसंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और सोमवार का दिन है। अमावस्या तिथि आज रात 9 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। अमावस्या के साथ खग्रास सूर्यग्रहण भी है। जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण या आंशिक रूप से ढक जाता है, तब सूर्यग्रहण लगता है। इस बार सूर्य पूर्ण रूप से ढका हुआ दिखाई देगा और पूर्ण रूप से ग्रहण को खग्रास ग्रहण कहते हैं। ग्रहण के समय चन्द्रमा वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा। हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में अदृश्य है।
 
14 दिसंबर शाम 07 बजकर 3 मिनट पर ग्रहण का स्पर्शकाल लगेगा है, जबकि इसका मध्य काल रात 9 बजकर 43 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल रात 12 बजकर 23 मिनट पर होगा। ग्रहण के दौरान चारों तरफ बहुत अधिक निगेटिविटी फैल जाती है इसलिए घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध में और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक देना चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

मेष राशि
यह सूर्यग्रहण आपके आठवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में आठवें स्थान का संबंध आपकी आयु से है। अतः सूर्य का यह ग्रहण आपकी आयु पर लगेगा। आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। तो सूर्य के इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज आपको काली गाय या बड़े भाई की सेवा करनी चाहिए।

मरते दम तक भी मनुष्य को अपनी इस एक चीज का नहीं करना चाहिए खुलासा, तभी रहेगा सुखी

वृष राशि
यह सूर्यग्रहण आपके सातवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में सातवें स्थान का संबंध जीवनसाथी से होता है। अतः जीवनसाथी से आपके संबंधों पर सूर्य का यह ग्रहण लगेगा। आज  जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है। अतः इस ग्रहण के अशुभ फलों से बचने के लिये आज  आपको भोजन करने से पहले एक रोटी के टुकड़े की अग्नि में आहुति देनी चाहिए। इससे आपको ग्रहण के अशुभ प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Image Source : india tvSolar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत
 
मिथुन राशि
यह सूर्यग्रहण आपके छठे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में छठे स्थान का संबंध रोग, शत्रु और मित्र से होता है। अतः आपके रोग, शत्रु और मित्रों पर सूर्य का यह ग्रहण लगेगा। इस दौरान शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, संभलकर रहें और दोस्तों का साथ बनाये रखें। साथ ही इस ग्रहण के प्रभावों से बचने के लिये आज आपको कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए।

Vastu Tips: बेडरूम में लगाएं इस तरह के तोते की तस्वीर, दाम्पत्य जीवन में बनी रहेगी मधुरता

कर्क राशि
यह सूर्यग्रहण आपके पांचवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में पांचवे स्थान का संबंध विद्या से है, गुरु से है, संतान से है, विवेक से है और साथ ही रोमांस आदि विषयों से है। अतः आपकी इन सब स्थितियों पर सूर्य का यह ग्रहण लगेगा। ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज  आपको पक्षियों को दाना डालना चाहिए।

Image Source : india tvSolar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

सिंह राशि
सूर्यग्रहण आपके चौथे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में चौथे स्थान का संबंध माता, भूमि-भवन और वाहन से है। अतः सूर्य का यह ग्रहण माता के साथ आपके संबंधों पर और भूमि-भवन और वाहन पर लगेगा। इस दौरान किसी काम में आपको माता से सहयोग पाने के लिये थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। अतः इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये आज आपको किसी जरूरतमंद को भोजन कराना चाहिए।

कन्या राशि
यह सूर्यग्रहण आपके तीसरे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में तीसरा स्थान भाई-बहनों से संबंध रखता है। अतः भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते पर यह ग्रहण लगेगा। भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में थोड़ी खटास आ सकती है। अतः इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज आपको धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग देना चाहिए और किसी के गलत कार्यों में उसका साथ देने से बचना चाहिए।

Image Source : india tvSolar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

तुला राशि
यह सूर्यग्रहण आपके दूसरे स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन से संबंध रखता है। अतः आपके धन पर, आपकी आर्थिक स्थिति पर यह ग्रहण लगेगा। आपको आर्थिक रूप से कुछ परेशानी फेस करनी पड़ सकती है। अतः इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये आज आपको नारियल, नारियल का तेल या कुछ बादाम मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर दान करना चाहिए। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।

वृश्चिक राशि
यह सूर्यग्रहण आपके पहले स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में पहला स्थान स्वयं का स्थान होता है, शरीर का स्थान होता है। अतः यह ग्रहण स्वयं आप पर और आपके शरीर पर लगेगा। आज के दिन आपके अन्दर ऊर्जा की कमी रहेगी। अतः इस ग्रहण की अशुभ स्थिति से बचने के लिये आज आपको सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए।

Image Source : india tvSolar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

धनु राशि
यह सूर्यग्रहण आपके बारहवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, आपके खर्चों से है। अतः आपके शैय्या सुख और आपके खर्चों पर यह ग्रहण लगेगा। आपको शैय्या सुख पाने में मुश्किलें होंगी और आपके खर्चों में बढ़त होगी। इस ग्रहण की अशुभता से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज आपको अपने घर की खिड़की, दरवाज़े खुले रखने चाहिए और घर में उचित मात्रा में रोशनी रखनी चाहिए।

मकर राशि
यह सूर्यग्रहण आपके ग्यारहवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में ग्यारहवें स्थान का संबंध आपकी आमदनी और कामना पूर्ति से है। अतः इस ग्रहण का असर आपकी आमदनी और आपकी इच्छाओं पर होगा। आपको अपनी किसी इच्छा की पूर्ति करने में परेशानी आ सकती है। अतः सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आज आप रात को सोते समय अपने सिरहाने पर 5 मूली या 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन उन्हें किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान दे आएं। इससे आपको अशुभ फलों से मुक्ति मिलेगी।

Image Source : india tvSolar Eclipse 2020: वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों को चमक जाएगी किस्मत

कुंभ राशि
यह सूर्यग्रहण आपके दसवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध आपके करियर और आपके पिता के करियर की सफलता से संबंध रखता है। अतः इस ग्रहण का प्रभाव आपके खुद के और आपके पिता के करियर के ऊपर रहेगा। आपको अपने करियर के डिसीजन लेने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। इस ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिये आज  आप सफेद या शरबती रंग की टोपी या पगड़ी सिर पर पहनें।

मीन राशि
यह सूर्यग्रहण आपके नवें स्थान पर लगेगा। जन्मपत्रिका में नवां स्थान भाग्य से संबंध रखता है। अतः आपके भाग्य पर, आपकी किस्मत पर यह ग्रहण लगेगा। इस दौरान आपकी किस्मत आपका पूरी तरह से साथ नहीं दे पायेगी। तो अपने भाग्य को ग्रहण के प्रभाव से बचाने के लिये आज आपको मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए।

Latest Lifestyle News