A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 16 अप्रैल 2018: इन राशियों पर पड़ेगा चंद्रमा का अच्छा प्रभाव वहीं इन राशि के लोग रहें सावधान

राशिफल 16 अप्रैल 2018: इन राशियों पर पड़ेगा चंद्रमा का अच्छा प्रभाव वहीं इन राशि के लोग रहें सावधान

आज सुबह 08:14 पर सूर्यदेव मेष राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही आज से मीन खरमास भी समाप्त हो रहा है। अतः विवाह आदि सभी शुभ कार्य अब फिर से शुरू हो जायेंगे। सूर्य की इस मेष संक्रांति का पुण्यकाल भी आज सुबह 08:14 तक रहेगा।

<p>horoscope</p>- India TV Hindi horoscope

धर्म डेस्क: आज सुबह 08:14 पर सूर्यदेव मेष राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही आज से मीन खरमास भी समाप्त हो रहा है। अतः विवाह आदि सभी शुभ कार्य अब फिर से शुरू हो जायेंगे। सूर्य की इस मेष संक्रांति का पुण्यकाल भी आज सुबह 08:14 तक रहेगा। 

सूर्य की इस मेष संक्रांति का पुण्यकाल भी आज सुबह 08:14 तक रहेगा। किसी भी संक्रांति के पुण्यकाल के दौरान स्नान-दान का बहुत महत्व होता है। सूर्य की इस मेष संक्रांति पर हरिद्वार या काशी के अस्सी घाट पर स्नान-दान की परंपरा है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष
आज चंद्रमा आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा, लेकिन आज से ही सूर्य आपके लिए बारहवां हो चुका है। आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपनी वाणी और बातचीत के अपने कौशल के बूते अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आज आपको नई नौकरी मिल सकती है। आप बहुत समझदारी भरे कुछ काम करेंगे। आपके आज लिए गए निर्णय आपकी उन्नति में सहायक रहेंगे। लेकिन आपको अपने स्वभाव-व्यवहार में थोड़ी विनम्रता रखनी होगी। आज आप किसी भी टिप्पणी पर, जो चाहे जितनी भी मामूली हो, व्यक्तिगत तौर पर बहुत बुरा मान सकते हैं। आपको लगेगा कि आपका निजी अपमान किया गया है। लेकिन इस तरह प्रतिक्रिया करने से बचने की कोशिश करें। किसी मजाक को मजाक के रूप में ही स्वीकार करें। फिर भी अगर आपसे स्वयं पर नियंत्रण न होता हो, तो कुछ समय के लिए उस स्थान से कोई बहाना बना कर बाहर चले जाएं। जब आपका मन शांत हो जाए, तभी वहां लौटें। किसी काम में अति न करें। जरूरी काम पूरे धैर्य से स्वयं ही करें। मन में कुछ उधेड़बुन चलती रहेगी। आज कोई भारी खरीदारी न करें।

वृषभ
आज चंद्रमा आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा, लेकिन आज से ही सूर्य आपके लिए बारहवां हो चुका है। आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपनी वाणी और बातचीत के अपने कौशल के बूते अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आज आपको नई नौकरी मिल सकती है। आप बहुत समझदारी भरे कुछ काम करेंगे। आपके आज लिए गए निर्णय आपकी उन्नति में सहायक रहेंगे। लेकिन आपको अपने स्वभाव-व्यवहार में थोड़ी विनम्रता रखनी होगी। आज आप किसी भी टिप्पणी पर, जो चाहे जितनी भी मामूली हो, व्यक्तिगत तौर पर बहुत बुरा मान सकते हैं। आपको लगेगा कि आपका निजी अपमान किया गया है। लेकिन इस तरह प्रतिक्रिया करने से बचने की कोशिश करें। किसी मजाक को मजाक के रूप में ही स्वीकार करें। फिर भी अगर आपसे स्वयं पर नियंत्रण न होता हो, तो कुछ समय के लिए उस स्थान से कोई बहाना बना कर बाहर चले जाएं। जब आपका मन शांत हो जाए, तभी वहां लौटें। किसी काम में अति न करें। जरूरी काम पूरे धैर्य से स्वयं ही करें। मन में कुछ उधेड़बुन चलती रहेगी। आज कोई भारी खरीदारी न करें।

Latest Lifestyle News