A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 26 जून 2018: आज रवि योग, इन राशियों के बन सकते हैं पुराने और बिगड़े काम

राशिफल 26 जून 2018: आज रवि योग, इन राशियों के बन सकते हैं पुराने और बिगड़े काम

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की वृद्धि है। आज मंगलवार का दिन है। साथ ही आज 07:07 बजे से रवि योग है और आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 09:35 तक ये योग रहेगा। सावित्री व्रत का प्रथम संयम है। यह व्रत तीन दिनों तक चलता है। इस व्रत में वट वृक्ष की पूजा करने का विधान है।

<p>horoscope</p>- India TV Hindi Image Source : PTI horoscope

धर्म डेस्क: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की वृद्धि है। आज मंगलवार का दिन है। साथ ही आज 07:07 बजे से रवि योग है और आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 09:35 तक ये योग रहेगा। सावित्री व्रत का प्रथम संयम है। यह व्रत तीन दिनों तक चलता है। इस व्रत में वट वृक्ष की पूजा करने का विधान है। इसके अलावा आज पूरा दिन पार करके देर रात 02:35 पर मंगल मकर राशि में वक्री होंगे और 27 अगस्त की शाम 07:35 तक वक्री ही रहेंगे। उसके बाद मकर राशि में मार्गी हो जायेंगे और 27 अगस्त की सुबह 08:22 तक मकर राशि में ही रहेंगे। और भी कई राज आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।  

मेष राशि

लोगों का मन आज शांत रहेगा । आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा । किसी प्रिय मित्र से मिलने का योग बन सकता है, साथ ही जिन लोगों से आपकी बात कम होती है, आज उनसे बात करने के लिए दिन अच्छा है । आज आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है । आज आपको सेहत के प्रति ध्यान रखने की आवश्यकता है । जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, सभी काम सफल होंगे |

वृष राशि  

आज आपका दिन ठीक रहने वाला है । आज आप किसी काम में मित्र का सहारा ले सकते हैं । आज ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आएगी, धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार खुलेंगे ।  सामूहिक काम निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है । आज पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी । ।छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, काम में सफलता मिलेगी |

Latest Lifestyle News