A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 20 जून 2018: बुधवार को बन रहे है 2 शुभ योग, इन राशि के पुरुषों को मिलेगा अचानक धनलाभ और नौकरी

राशिफल 20 जून 2018: बुधवार को बन रहे है 2 शुभ योग, इन राशि के पुरुषों को मिलेगा अचानक धनलाभ और नौकरी

बुधवार होने के साथ आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र बन रहा है। जिसके कारण सिद्धि और व्यतीपात योग बन रहे है। इन 2 शुभ योग के कारण कुछ राशियों को अचानक धन की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

 20 june 2018 wednesday horoscope

मिथुन राशि
लगातार काम आने से आप पर प्रेशर रहेगा,  पर आप बहुत जिम्मेदार हैं, अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे। अगर किसी से थोड़ी-बहुत मदद लेनी पड़ें, तो ले सकते हैं। चाहें आप कितने ही बिजी क्यों न हो, शाम को बच्चों को समय देना ना भूलें। इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपने समय का सदुपयोग करें। बिजनेस संबंधी चिंताओं पर आज थोड़ा विराम लगेगा। आज किसी भी काम की शुरुआत से पहले अपने ईष्ट देवता को प्रणाम करें।   

कर्क राशि
आज आपका सितारा बुलंद रहेगा। आज आप जो भी काम करेंगे, चाहें वो आपके ऑफिस का काम हो या आपका पर्सनल कोई घर का काम, सब में सफलता मिलेगी। आज विदेश से कोई खुशखबरी मिलेगी। आज आप क्रिएटिव रहेंगे। काम के लिए नए नए विचार आएंगे। आज आपके बच्चे अपने प्रोजेक्ट में आपसे हेल्प के लिए कह सकते हैं। सुबह उठने के बाद धरती माता को नमस्कार करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News