A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: हर रोगों से कोसों दूर रहने के लिए रोजाना करें लौकी के सूप का सेवन, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का तरीका

Recipe: हर रोगों से कोसों दूर रहने के लिए रोजाना करें लौकी के सूप का सेवन, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का तरीका

स्वामी रामदेव के अनुसार सर्दियों के मौसम में लौकी के जूस की बजाय सूप का सेवन करना ज्यादा सही है। जानिए इसे बनाने का सिंपल तरीका।

लौकी का सूप बनाने की सिंपल विधि- India TV Hindi Image Source : INSTA/VEDIIC_KITCHEN/DIETITIAN_KSHITIJJA लौकी का सूप बनाने की सिंपल विधि

लौकी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसका जूस पीने से आप वजन कम करने के साथ-साथ डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर सहित कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार सर्दियों के मौसम में लौकी के जूस की बजाय सूप का सेवन करना ज्यादा सही है। क्योंकि इस मौसम में जूस सर्दी-जुकाम के साथ अर्थराइटिस के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी रोजाना लौकी के जूस का सेवन करे। जानिए इसे बनाने का सिपंल तरीका

लौकी का सूप बनाने के लिए  सामग्री

  • 1 चम्मच गाय का घी
  • एक चौथाई चम्मच अजवाइन
  •  आधा चम्मच जीरा
  • एक चुटकी सेंधा नमक, 
  • थोड़ा सा हल्दी (विकल्प)
  • थोड़ी सी हींग
  • लौकी आधा किलो

सर्दियों में होममेड च्यवनप्राश खाकर करें अपनी इम्यूनिटी बूस्ट, स्वामी रामदेव से जानें घर पर बनाने का तरीका 

ऐसे बनाएं लौकी का सूप

सबसे पहले लौकी को बिना छिले छोटे-छोटे पीस में काट लें। इसके बाद इसे ग्राइंडर में डालकर इसका पल्प बना लें। अब एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करे। गर्म हो जाने के बाद इसमें अजवाइन, हींग, जीरा और सेंधी नमक डाल दें। इसके बाद लौकी का पल्प डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। धीमी आंच में 10-15 मिनट पकने दें। फिर गैस बंद कर दें। आपका लौकी का सूप बनकर तैयार है। 

Recipe: रोजाना मेथी के लड्डू खाने से गठिया सहित कई बीमारियां रहेगी कोसों दूर, जानें बनाने का तरीका

Latest Lifestyle News