A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा कुछ डिफरेंट खाने का मन है तो झटपट बनाएं चुकंदर के कटलेट, यहां जानें रेसिपी

कुछ डिफरेंट खाने का मन है तो झटपट बनाएं चुकंदर के कटलेट, यहां जानें रेसिपी

चुकंदर सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। ज्यादातर लोग इसे सलाद में खाना पसंद करते हैं। इसका कटलेट भी बनाया जाता है।

beetroot cutlet - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/LOVEWITHNIA चुकंदर का कटलेट 

चुकंदर खाने से आप ना सिर्फ सेहतमंद रहते हैं बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इनके सेवन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। चुकंदर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को चुकंदर का रोजाना सेवन करना चाहिए। इसे सलाद या जूस के रूप में अपने आहार में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अधिकतर लोग इसे दोनों ही तरह से खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में कुछ सब्जियों के साथ इसे मिलाकर एक नया व्यंजन तैयार किया जा सकता है। 

चुकंदर के कटलेट

अगर आपको चुकंदर की सब्जी, रायता या जूस पसंद नहीं है तो आप उससे कटलेट भी बना सकते हैं। जानिए चुकंदर के चटपटे कटलेट की सबसे आसान रेसिपी। ये दिखने में तो स्वादिष्ट होते ही हैं, खाने में भी उतने ही लाजवाब हैं। 

सामग्री

  • 2 उबले हुए आलू
  • 1 कसा हुआ चुकंदर
  • 1 कद्दूकस की हुई गाजर
  • ½ कप उबली हुई मटर
  • 1 बारीक कटा हुआ प्याज
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • कद्दूकस किया हुआ 1 टुकड़ा अदरक
  • ½ चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ चम्मच गरम मसाला
  • ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • 2 बडे चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • 2 बड़े चम्मच आटा
  • ½ कप पानी
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

  • एक बड़े बोल में उबले हुए आलू, कसा हुआ चुकंदर, उबली हुई मटर, गाजर, हरा धनिया, प्याज, सभी मसाले और ब्रेड क्रम्ब्स डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर, गेहूं का आटा, थोड़ा सा नमक, थोड़ी सी काली मिर्च और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें।
  • एक थाली में ब्रेड क्रम्ब्स रखें। चुकंदर के मिश्रण की टिक्कियां बनाएं। इन्हें पहले आटे के घोल में डुबोएं और फिर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें और गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें। 

Latest Lifestyle News