A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा दही और ब्रेड से बस 5 मिनट में बना लें ये सैंडविच, सुबह हो या शाम हर वक्त के लिए परफेक्ट है ये नाश्ता

दही और ब्रेड से बस 5 मिनट में बना लें ये सैंडविच, सुबह हो या शाम हर वक्त के लिए परफेक्ट है ये नाश्ता

नाश्ते में दही से सैंडविच बनाकर खा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे बनेगा, इसकी रेसिपी क्या है। जानते हैं इसे बनाने के तरीके से बारे में विस्तार से।

dahi sandwich recipe- India TV Hindi Image Source : SOCIAL dahi sandwich recipe

कई बार हमारे पास नाश्ता बनाने का समय नहीं होता तो, कई बार घर में गेस्ट आए हुए होते हैं और हमें समझ नहीं आ रहा होता है कि क्या बनाएं। ऐसे में आप दही से सैंडविच बना सकते हैं जो कि बहुत टेस्टी होती है और जिसे बनाने के लिए ज्यादा समय की भी जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही अगर आपके घर में अलग-अलग सब्जियां हैं तो ठीक, नहीं तो बस प्याज और मिर्च की मदद से भी आप इसे बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं दही सैंडविच कैसे बनाएं। क्या है इसकी रेसिपी।

दही सैंडविच के लिए सामग्री

शिमला
गाजर
टमाटर
प्याज
हरी मिर्च
काला नमक
चाट मसाला
काली मिर्च
जीरा पाउडर
धनिया पत्ती
नमक
बटर ब्रेड
दही

Image Source : socialdahi sandwich recipe for breakfast

बनाने का तरीका

शिमला, गाजर, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च जैसी सब्जियों को चॉप कर लें
अब आपको करना ये है कि इन सब्जियों में थोड़ा सा दही मिलाएं।
काला नमक,चाट मसाला, काली मिर्च और जीरा पाउडर इसमें मिलाएं।
हरी मिर्च और धनिया पत्ती इसमें मिलाएं। 
थोड़ा सा नमक मिलाएं।
सबको अच्छी तरह से तैयार फेट कर मिला लें।
फेटते समय इसमें थोड़ा सा बटर भी लगा लें।

अब आपको करना ये है कि दो ब्रेड को बीच से काटना है। इसके बीच स्प्रेडर लगाना है या कुछ नहीं हो तब इसमें इन सब्जियों को भर लें और इसके बटर के साथ तवे पर भी हल्का-हल्का सेंक कर पका लें। बाकी ब्रेड के साथ भी ऐसा ही करें। इस तरह से आपका ब्रेड सैंडविच तैयार हो जाएगा। आप इसे कभी भी खा लेंगे। 

Latest Lifestyle News