A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी: राशिनुसार ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी: राशिनुसार ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना जाता है। भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य एवं विघ्न विनाशक है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या करें उपाय।

angarki chaturthi

कर्क राशि
अगर आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता, जिसके चलते बिजनेस में भी आपको नुकसान उठाना पड़ रहा है और आपको कर्ज लेने की नौबत आ गई है, तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज के दिन एक केले का पत्ते लें और उस पर जैसा अभी थोड़ी देर पहले बताया, ठीक वैसा त्रिकोण बना लें और उस त्रिकोण के आगे नीम की 27 पत्तियां रख लें। याद रहें कि डालियां नहीं रखनी है, सिर्फ नीम की 27 पत्तियां रखनी हैं। पत्तियों के साथ ही केले के पत्ते के आगे दीपक भी जलाइए और दीपक जलाने के बाद 108 बार ये मंत्र पढ़िए
'अग्ने सख्यं वृणीमहे'

सिंह राशि
अगर आपको धन संबंधी कोई समस्या है या आप अधिक मेहनत भी करते हैं, लेकिन मेहनत के बावजूद आपको इतना धन नहीं मिलता कि आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें, तो आज मंगलवार के दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद गणेश जी के मंदिर में दूर्वा की 11 गांठे अर्पित करें। साथ ही भगवान को मोदक का भोग लगाएं।.आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याएं जल्द ही समाप्त होगी और आपके धन में बढ़ोतरी भी होगी।

कन्या राशि
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का भंडार है और आप चाहते हैं कि आपके घर से सारी नकारात्मक उर्जा बाहर निकल जाएं और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो, तो उसके लिए आज के दिन सुबह के समय दूर्वा से बने गणेश जी को अपने मंदिर में स्थापित करें। उसके बाद उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करें। आज के दिन ये उपाय करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मक उर्जा का भंडार होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News