A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी: राशिनुसार ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी: राशिनुसार ऐसे करें श्री गणेश की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना जाता है। भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य एवं विघ्न विनाशक है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या करें उपाय।

angarki chaturthi

मकर राशि
अगर आप अपनी उर्जा को कायम रखना चाहते हैं और अपने सभी काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हो तो आज के दिन गणपति जी को केले की माला बनाकर चढ़ाएं। साथ ही लाल रंग के पुष्प भगवान को अर्पित करें। आज के दिन ये उपाय करने से आपकी उर्जा कायम रहेगी और आपके सभी काम जल्द से जल्द पूरे होंगे।

कुंभ राशि
अगर आप अपने आसपास पॉजिटिविटी बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन कच्चे सूत का धागा लें और उसमें सात गांठ लगाकर भगवान गणेश जी को चढ़ाएं। साथ ही 11 बार इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है -
'ऊं विघ्नेश्वराय नमः।
इस मंत्र जाप के बाद उस धागे को अपने पर्स में रख लें। आज के दिन ऐसा करने
से आपके आसपास पॉजिटिविटी बनी रहेगी।

मीन राशि
अगर आप अपने बच्चे को हमेशा खुश देखना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह के समय अपने हाथ से 11 मूंग की दाल के लड्डू या बर्फी बनाकर गणेश जी को भोग लगाएं। अगर आप स्वयं न बना सके तो बाजार से खरीदकर भी ला सकते हैं। इसके साथ ही संकटनाशक गणेश स्तोत्र का जाप करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे हमेशा खुश रहेंगे और आपके चेहरे पर भी खुशी बनी रहेगी।

Latest Lifestyle News