A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, हो जाएगें गरीब

भूलकर भी पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, हो जाएगें गरीब

लेकिन कई बार हमसे पूजा करते समय ऐसी गलतियां हो जाती है। जो कि आपके लिए अशुभ साबित हो सकती है। इसलिे पूजा के दौरान इव गलतियों को कभी न करें।

pooja thali- India TV Hindi pooja thali

धर्म डेस्क: आज के समय में लगभग हर घर में रोजाना पूजा की जाती है। भगवान के प्रति लोगों का अस्था रोजाना बढ़ती जा रही है। जिसके कारण मंदिर, घरों में भगवान का श्रृंगार, भोग, चढ़ावा आदि का बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है। लेकिन कई बार हमसे पूजा करते समय ऐसी गलतियां हो जाती है। जो कि आपके लिए अशुभ साबित हो सकती है। जितनी जल्दी भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न होते है।

ये भी पढ़े

वहीं आपकी एक गलती उन्हें क्रोधित कर देती है। जिसके कारण आपके घर और आपके ऊपर से भगवान की कृपा हट जाती है। जो कि आपको गरीबी और हर काम में असफलता की ओर ले जाता है। इसलिए इन 4 गलतियों को भगवान की पूजा करते समय कभी न करें।

खंडित दीपक
पूजा के दौरान घी का दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए नवरात्र में मां के सामने दीपक जरुर जलाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दीपर टूटा न हो। इससे आपकी पूजा खंडित हो जाएंगी। जिसके कारण आपको शुभ फल के बदले अशुभ फल और आपके ऊपर मां का प्रकोप पड़ सकता है।

सुखे फूल
कभी भी भगवान को सुखे या बासी फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। कई बार होता है कि हम भगवान को फूल या हार चढ़ाते है, लेकिन उसको उतारना भूल जाते है। जो कि आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है। इसलिए शाम होने से पहले फूलों-हार को भगवान से हटा लेना चाहिए।

खंडित मूर्तियां
कभी भी घर या मंदिर में खंडित मूर्ति नहीं रखना चाहिए। अगर घर में कोई खंडित या टूटी मूर्ति हो तो उसे तुरंत ही नदी में प्रवाहित कर दें। या फिर पीपल के नीचे जाकर रख दें।

अगली स्लाइड में पढ़े और गलतियों के बारें में

Latest Lifestyle News