A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Bhai Dooj 2019: भाई दूज के दिन भाई राशिनुसार अपनी बहन को दें ये गिफ्ट्स, होगा शुभ

Bhai Dooj 2019: भाई दूज के दिन भाई राशिनुसार अपनी बहन को दें ये गिफ्ट्स, होगा शुभ

भाई दूज के दिन किस राशि वाली बहनों को अपने भाई को टीका करके कौन-सी मिठाई खिलानी चाहिए और किस राशि वाले भाई को अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से इस बारे में।

Bhai Dooj- India TV Hindi Bhai Dooj

Bhai Dooj 2019: दिवाली के 2 दिन बाद भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इसे भ्रातृ द्वितीया और यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भइया दूज का ये त्योहार दीपावली के ठीक दो दिन बाद मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह को अभिव्यक्त करता है। आज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य और लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। साथ ही भाई अपनी बहन को कुछ उपहार स्वरूप देते हैं।

भइया दूज के पूजन के शुभ मुहूर्त 
पूजा का के 3 शुभ मुहूर्त है। 
सुबह 06 बजकर 27 मिनट से सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक
सुबह 09 बजकर 16 मिनट से दोपहर 01 बजकर 29 मिनट तक और 
शाम 04 बजकर 18 मिनट से रात 08 बजकर 54 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। 

राहुकाल
दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से लेकर 02 बजकर 54 मिनट तक राहुकाल रहेगा, जिसका आपको विशेष ध्यान रखना है

भाई दूज के दिन किस राशि वाली बहनों को अपने भाई को टीका करके कौन-सी मिठाई खिलानी चाहिए और किस राशि वाले भाई को अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से इस बारे में। 

Bhai Dooj 2019: 29 अक्टूबर को भाई दूज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मेष राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बूंदी के लड्डू खिलाएं  और इस राशि के भाई अपनी बहनों को उसकी जरूरत की कोई चीज़ गिफ्ट करें। 

वृष राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बर्फी खिलाएं  और इस राशि के भाई अपनी बहनों को गर्म कपड़े गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये बहुत ही लाभकारी है। 

मिथुन राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पनीर से बनी कोई मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फूल के प्रिंट वाला कोई कपड़ा देकर उनका आशीर्वाद लें।

कर्क राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद काजू की बर्फी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फुट वियर गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ये बहुत ही लाभकारी है।

सिंह राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पीले रंग की कोई मिठाई जैसे -बेसन के लड्डू खिलाएं  और इस राशि के भाई अपनी बहनों को मेकअप किट गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ये बहुत ही लाभकारी है।

कन्या राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद केसर युक्त मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को ईयररिंग्स गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं।

तुला राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद कोई रसदार मिठाई जैसे- रस मलाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट करें।

वृश्चिक राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद  बेसन से बनी कोई मिठाई और इस राशि के भाई अपनी बहनों को अच्छी-सी पीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं।

धनु राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पेठे की मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को चॉकलेट गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ये बहुत ही लाभकारी है।

मकर राशि 
बहने अपने भाई को टीका लगाने के बादपनीर से बनी कोई मिठाई खिलाएं  और इस राशि के भाई अपनी बहनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। 

कुंभ राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद नारंगी रंग की कोई मिठाई जैसे - इमरती खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को पर्स गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं।

मीन राशि 
बहनें अपने भाई को टीका लगाने क बाद खोये से बनी कोई मिठाई खिलाएं   और इस राशि के भाई अपनी बहनों को परफ्यूम गिफ्ट करें। वैसे तो ये उपाय सभी लोग कर सकते हैं। लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ये बहुत ही लाभकारी है।

Latest Lifestyle News